नई दिल्ली:पिछले 3 महीने की बकाया सैलरी की मांग को लेकर पिछले लगभग एक पखवाड़े से नॉर्थ एमसीडी के हॉस्पिटल कस्तूरबा गांधी हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ हड़ताल कर रहे थे. वहीं अब उनको तीन महीने की बकाया सैलरी दे दी गई है, जिसके बाद उन्होने हड़ताल को वापस ले लिया है. एक महीने की सैलरी आज नर्सिंग स्टाफ के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी गई. बाकी की 2 महीने की सैलरी कल यानी शुक्रवार को ट्रांसफर कर दी जाएगी.
नर्सिंग यूनियन की हड़ताल हुई खत्म वेतन मिलने के बाद काम हुआ शरू
दिल्ली नर्सिंग स्टाफ यूनियन के अध्यक्ष बीएल शर्मा ने बताया कि अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर महीने की सैलरी आज जारी कर दी गई है. अक्टूबर महीने की सैलरी आज ही अकाउंट में ट्रांसफर कर दी गई है. नवंबर और दिसंबर महीने की सैलरी कल क्रेडिट होने के बारे में बताया गया है. हमारी मुख्य मांग भी यही थी कि हमारा वेतन दिया जाए और फिर हम अपना काम शुरू कर दे. आगे प्रशासन से हमें उम्मीद है कि हमारी सैलरी नियमित हर महीने मिले और फिर हम अपना काम सुचारू रूप से कर पाएंगे. इससे ना तो हमें कोई परेशानी होगी और ना ही हमारी हड़ताल की वजह से मरीजों को भी परेशान होना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली में खुले गार्बेज कैफे, अब प्लास्टिक लाइए और खाना खाइए
बीएल शर्मा ने बताया कि बिना सैलरी के घर चलाना बहुत मुश्किल होता है. जब तीन-चार चार महीने की सैलरी नहीं मिलेगी तो लोग क्या करेंगे. जब पानी सिर से ऊपर जाता है, तभी हम लोग हड़ताल करते हैं. प्रशासन से यही उम्मीद है कि हमारी सैलरी नियमित रूप से जारी करेगा और फिर हम भी अपना काम अपनी ड्यूटी ठीक से निभाएंगे.