दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Maha rally: डोर-टू-डोर कैंपेन कर रहे मंत्री सौरभ भारद्वाज, 11 जून को रामलीला मैदान आने के लिए दे रहे निमंत्रण

आम आदमी पार्टी आगामी 11 जून को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक महारैली कर रही है. यह महारैली केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ आयोजित की जाएगी. इसको सफल बनाने के लिए दिल्ली सरकार के तमाम मंत्री डोर-टू-डोर कैंपेन कर रहे हैं. इसी क्रम में मंत्री सौरभ भारद्वाज शाहपुर जाट गांव पहुंच और महारैली में आने के लिए निमंत्रण दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 7, 2023, 7:31 AM IST

मंत्री सौरभ भारद्वाज डोर-टू-डोर कैंपेन करते हुए

नई दिल्लीःसर्विसेज को लेकर आएसुप्रीम कोर्ट के आदेश के ठीक एक हफ्ते बाद 19 मई को केंद्र सरकार ने एक अध्यादेश जारी कर दिल्ली सरकार से ट्रांसफर पोस्टिंग का अधिकार छीन लिया था. इस मुद्दे के बाद आम आदमी पार्टी और केंद्र सरकार के बीच राजनीति जमकर हो रही है. दिल्ली सरकार लगातार इस अध्यादेश का विरोध करते हुए सभी विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रही है ताकि राज्यसभा में यह बिल गिर जाए. वहीं आम आदमी पार्टी के तमाम नेता दिल्ली की जनता को मुद्दा समझाने के लिए डोर-टू-डोर कैंपेन कर रही है.

इसी क्रम में, दक्षिणी दिल्ली के शाहपुर जाट गांव में दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को डोर टू डोर कैंपेनिंग की और गांव के लोगों को 11 जून को सुबह 10 बजे रामलीला मैदान में होने वाली महारैली का आने का निमंत्रण दिया. सौरभ भारद्वाज ने घर-घर जाकर लोगों से इस महारैली में आने की अपील की. उन्होंने लोगों को बताया कि किस तरीके से आपका हक और दिल्ली की जनता को जो सुविधा मिल रही है, उसको मोदी सरकार छीन रही है.

ये भी पढ़ेंः 7 June Rashifal : इन राशियों का बढ़ सकता है खर्चा, आर्थिक जोखिम उठाने के पहले बरतें सावधानी

बता दें, केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ 11 जून को आम आदमी पार्टी रामलीला मैदान में एक महारैली करने जा रही है. इसे महारैली का नाम इसलिए दिया गया है ताकि इसके माध्यम से आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन हो सके. इससे पहले 'आप' इस महारैली में दिल्ली के लोगों को आमंत्रण देने और केंद्र सरकार के काले अध्यादेश के बारे में बताने के लिए डोर-टू-डोर कैंपेन चला रही है.

ये भी पढे़ंः Today 7th June Panchang : आज है कृष्णपिङ्गल संकष्टी चतुर्थी, भगवान गणेश की पूजा से मिलेगा मनचाहा फल

ABOUT THE AUTHOR

...view details