नई दिल्लीःसर्विसेज को लेकर आएसुप्रीम कोर्ट के आदेश के ठीक एक हफ्ते बाद 19 मई को केंद्र सरकार ने एक अध्यादेश जारी कर दिल्ली सरकार से ट्रांसफर पोस्टिंग का अधिकार छीन लिया था. इस मुद्दे के बाद आम आदमी पार्टी और केंद्र सरकार के बीच राजनीति जमकर हो रही है. दिल्ली सरकार लगातार इस अध्यादेश का विरोध करते हुए सभी विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रही है ताकि राज्यसभा में यह बिल गिर जाए. वहीं आम आदमी पार्टी के तमाम नेता दिल्ली की जनता को मुद्दा समझाने के लिए डोर-टू-डोर कैंपेन कर रही है.
इसी क्रम में, दक्षिणी दिल्ली के शाहपुर जाट गांव में दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को डोर टू डोर कैंपेनिंग की और गांव के लोगों को 11 जून को सुबह 10 बजे रामलीला मैदान में होने वाली महारैली का आने का निमंत्रण दिया. सौरभ भारद्वाज ने घर-घर जाकर लोगों से इस महारैली में आने की अपील की. उन्होंने लोगों को बताया कि किस तरीके से आपका हक और दिल्ली की जनता को जो सुविधा मिल रही है, उसको मोदी सरकार छीन रही है.