दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अब दिल्ली में लीजिए पहाड़ और झरने का लुत्फ, एलजी ने 4 कृत्रिम झरनों का किया उद्घाटन - एलजी ने 4 कृत्रिम झरनों का किया उद्घाटन

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Delhi LG Vinay Kumar Saxena) ने गुरुवार (27 अक्टूबर) को असोला भाटी माइंस क्षेत्र में चार कृत्रिम झरनों का उद्घाटन किया. इस मौके पर एलजी ने कहा कि दिल्ली को इको-टूरिज्म हब के रूप में विकसित किया जा रहा है. दिल्ली की सरजमीं पर एक नया इतिहास लिखा गया है. कभी किसी ने कल्पना नहीं की होगी कि दिल्ली में भी वाटरफॉल देखे जा सकते हैं.

Delhi LG Vinay Kumar Saxena
Delhi LG Vinay Kumar Saxena

By

Published : Oct 28, 2022, 11:19 AM IST

नई दिल्ली: झरना, झील और पहाड़ देखने के लिए अब तक दिल्ली और उसके आसपास रहने वाले लोगों को हिमाचल प्रदेश या उत्तराखंड जाना पड़ता था. लेकिन अब उनको एक बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है. झरने, पहाड़ देखने के लिए अब सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय करने की जरूरत नहीं है. अब दिल्ली के अंदर ही झरना, झील और पहाड़ इन तीनों का लुफ्त दिल्ली एनसीआर वासी उठा सकेंगे.

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Delhi LG Vinay Kumar Saxena) ने दिल्ली के असोला भाटी माइंस में बनी नीली झील पर चार आर्टिफिशियल झरनों का उद्घाटन (Delhi LG inaugurated four artificial springs) किया है. दिल्ली को इको-टूरिज्म हब के रूप में विकसित किया जाएगा. इसी परियोजना के तहत एलजी ने असोला भाटी माइंस में चार कृत्रिम झरनों का उद्घाटन किया.

दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना

इस मौके पर दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना (Delhi LG Vinay Kumar Saxena) ने कहा कि "दिल्ली की सरजमीं पर एक नया इतिहास लिखा गया है. कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी कि दिल्ली में भी वाटरफॉल देखे जा सकते हैं."

ये भी पढ़ें: दिल्ली में रेड लाइन ऑन गाड़ी ऑफ अभियान स्थगित, गोपाल राय ने एलजी पर लगाए आरोप

उन्होंने कहा कि "यहां वाटरफॉल का उद्घाटन हुआ है और अब दिल्ली के लोगों को नैनीताल या अरुणाचल प्रदेश जाने की जरूरत नहीं है. वो यहां पर इसका लुफ्त उठा सकते हैं. यह प्रधानमंत्री का सपना था कि दिल्ली के अंदर कुछ ऐसी जगह बनाई जाए जहां लोगों को एंटरटेनमेंट के लिए एक स्थान मिल सके. आज (गुरुवार) हमने उस सपने को पूरा करने का काम किया है. मैं सभी डिपार्टमेंट से धन्यवाद करना चाहता हूं. जल्द ही इसे लोगों के लिए खोल दिया जाएगा और दिल्ली वासियों को एक नई चीज देखने को मिलेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details