दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

युवाओं की पसंदीदा मार्केट पड़ी हैं खाली, ग्राहकों का इंतजार कर रहे दुकानदार - विनोद शर्मा

दिल्ली में युवाओं और सैलानियों की पसंदीदा जनपथ मार्केट भी इस महामारी के दौर में सुनी पड़ी हुई है. एक समय पर इस बाजार में पैर रखने तक की जगह नहीं होती थी. अब पूरे बाजार में एक या दो कस्टमर ही नजर आ रहे हैं.

Buyers are not coming to Janpath market due to Metro closure
मेट्रो बंद होने से जनपथ मार्केट में नहीं आ रहे खरीददार

By

Published : Jun 9, 2020, 6:21 PM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन में अनलॉक के अंतर्गत सभी बाजारों और दुकानों को खोले जाने की अनुमति दे दी गई है. जिसके बाद दिल्ली के सभी बाजार खुल चुके हैं. लेकिन बाजारों और दुकानों से अभी भी ग्राहक नदारद हैं. दिल्ली के छोटे बड़े सभी बाजार खुल जाने के बाद भी दिल्ली के इन बाजारों में खरीदार नहीं पहुंचे हैं. आलम यह है कि दुकानदार दुकानें खोलकर ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं.

मेट्रो बंद होने से जनपथ मार्केट में नहीं आ रहे खरीददार

मेट्रो बंद होने से नहीं आ रहे खरीददार

जनपथ मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने ईटीवी भारत को बताया कि इन दिनों मार्केट की तस्वीर परेशान करने वाली है. क्योंकि, ऐसा नजारा मार्केट में कभी देखने को नहीं मिला. जब दुकानों पर एक भी कस्टमर नहीं है. सभी दुकानें खोल दी गई हैं लेकिन खरीददार नहीं है. इसके पीछे का कारण बताते हुए विनोद शर्मा ने कहा कि क्योंकि अभी सभी स्कूल कॉलेज बंद है और यह मार्केट युवाओं की पसंदीदा मार्केट है. इसके अलावा मेट्रो भी बंद हैं, जो मार्केट में आने का मुख्य साधन है. जनपथ मेट्रो के गेट नंबर 2 से निकलते ही यह मार्केट है.




लोगों में बना हुआ है कोरोना का डर

विनोद शर्मा ने बताया कि जनपथ मार्केट में सिर्फ देश से ही नहीं विदेशों से भी लोग आते हैं. सैलानियों की भी यह पसंदीदा मार्केट मानी जाती है. लेकिन इन दिनों मार्केट से रौनक पूरी तरीके से गायब हैं. जिसके बाद यह साफ है कि लोगों में कोरोना का डर बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details