लोगों की समस्याओं को किया ऑन द स्पॉट हल नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली केमालवीय नगर विधानसभा में रविवार को एक मीटिंग रखी गई, जिसमें आरडब्ल्यूए, एमडब्ल्यू के साथ स्थानीय विधायक और पार्षद शामिल हुए. मीटिंग का लाइव वीडियो रिकॉर्डिंग भी किया गया. इस दौरान हर एक व्यक्ति की जो भी समस्या थी उसे लिखित में दर्ज किया गया. साथ ही एक तय वक्त दिया गया, जिसमें लोगों की समस्याओं को सुलझा दी जाएगी.
मीटिंग में अधिकारियों की लाइन लगी थी. जल बोर्ड, एमसीडी औरा बीएसईएस की ऐसे कई विभागों के अधिकारी इसमें शामिल हुए और लोगों की समस्याओं को सुना. मीटिंग में पहले दोनों नेताओं ने अपने कामों को गिनाया. उसके बाद कार्यक्रम में आए 1-1 आरडब्ल्यूए के सदस्य से उनकी बातें सुनी. जिनका हल ऑन द स्पॉट हल होना था उसे वहीं सुलझा दिया गया. जिन कामों में थोड़ा वक्त लगना था उसके लिए गारंटीड डेडलाइन दी गई है. हर एक सदस्य की समस्या को लिखित में मेंटेन किया गया.
ये भी पढ़ें:किसानों को खेतों में जल भराव की समस्याओं से मिलेगी निजात, सीवर लाइन को डालने का काम शुरू
कुल मिलाकर एक असेंबली जिस तरह से काम करती है ठीक वैसे ही आज मालवीय नगर विधानसभा में यह मीटिंग हो रही थी. अपने चुने प्रतिनिधि जब आपके द्वारा हैं और आपकी समस्याओं को ऑन द स्पॉट सुलझाते हैं, तो इससे बेहतर भला क्या होगा. सोमनाथ भारती ने कहा कि वर्तमान समय में अगर राम राज की कल्पना की जाए, तो थोड़ी बहुत ऐसे ही तस्वीर होगी. वही यहां आये लोगों ने भी इस कार्यक्रम की जमकर सराहना की. हालांकि जिस तरह मालवीय नगर विधानसभा में विधायक और पार्षद मिलकर काम कर रहे हैं, यह स्थिति दिल्ली के सभी विधानसभाओं की बिलकुल भी नहीं है. ऐसे में पार्टी के तमाम विधायक और पार्षदों को इस वार्ड और इस विधानसभा से सीखने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें:Action on Temple-Mosque: मंदिर ढहाए जाने से पहले की गई पूजा-अर्चना, मंत्री आतिशी ने कार्रवाई पर जताई नाराजगी