नई दिल्ली: दिलशाद गार्डन सी ब्लॉक की मुख्य सड़क पर दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से सीवर का काम चल रहा है. इसकी वजह से आधा रास्ता बंद पड़ा हुआ है. जिसकी वजह से ये लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है.
दिलशाद गार्डन: सीवर के निर्माण के चलते बंद की आधी सड़क, लोगों को हो रही परेशानी - delhi jal board sewer
दिल्ली सरकार के मनोरोग अस्पताल इहबास के सामने से दिलशाद गार्डन सी ब्लॉक की तरफ जो सड़क सी ब्लॉक के गेट के पास जल बोर्ड ने आधी सड़क घेर रखी है. यहां सीवर का काम हो रहा था, जिसके लिए गहरा गड्ढा खोदा गया था. यहां जल बोर्ड ने इसकी बैरिकेडिंग कर रखी है. जिसकी वजह से सड़क की चौड़ाई आधी से भी कम रह गई है.
सीवर का चल रहा है काम
दिल्ली सरकार के मनोरोग अस्पताल इहबास के सामने से दिलशाद गार्डन सी ब्लॉक की तरफ जो सड़क आती है, उस पर सी ब्लॉक के गेट के पास जल बोर्ड ने आधी सड़क घेर रखी है. यहां सीवर का काम हो रहा था, जिसके लिए गहरा गड्ढा खोदा गया था. गड्ढे की वजह से कोई दुर्घटना ना हो जाए. इसके लिए जल बोर्ड ने इसकी बैरिकेडिंग कर रखी है. जिसकी वजह से सड़क की चौड़ाई आधी से भी कम रह गई है.
महीनों से बंद है काम
स्थानीय आरडब्ल्यूए का कहना है कि इस सीवर का काम महीनो से बंद पड़ा है. ये काम कब पूरा होगा इसे लेकर भी कोई जानकारी नहीं मिल रही है. ऐसे में सड़क की चौड़ाई कम होने से आने जाने वालों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि इसे लेकर उन्होंने कई बार प्रशासन से शिकायत भी की, लेकिन फ़िलहाल इसका कोई हल निकलता दिखाई नहीं दे रहा है.