नई दिल्ली:गणतंत्र दिवस के मौके पर इंस्पेक्टर विनय त्यागी को पुलिस पदक से नवाजा गया. इंस्पेक्टर विनय त्यागी अपनी कार्यशैली के लिए दिल्ली पुलिस में एक अलग ही पहचान बनाए हुए हैं. वह एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से भी जाने जाते हैं.
इसलिए पुलिस पदक से नवाजा गया
इंस्पेक्टर विनय त्यागी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि वह दिल्ली के कई एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के हेड भी रह चुके हैं. उन्हें बहादुरी का यह पुरस्कार 25 जनवरी 2018 में जीटीबी अस्पताल के सामने से अगवा किए गए बच्चे को सकुशल बरामद करने और किडनैपिंग का पर्दाफाश करने के लिए दिया गया है.
जीटीबी अस्पताल के सामने से बच्चे को अगवा किया गया था
इंस्पेक्टर त्यागी ने बताया कि जीटीबी अस्पताल के सामने एक बस में से 4 साल के बच्चे को अगवा कर लिया था. वह अपनी बहन के साथ स्कूल जा रहा था. इस दौरान बस के ड्राइवर पर हमला कर लोगों ने बच्चे को किडनैप कर लिया था. इसके एवज में फिरौती मांगी गई थी.
काफी चुनौतीपूर्ण था किडनैपिंग का मामला
इंस्पेक्टर त्यागी ने बताया कि किडनैपिंग का यह मामला जीटीबी एनक्लेव पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया था. गणतंत्र दिवस से एक दिन पहने 25 जनवरी 2018 को बच्चा किडनैप हुआ था, तो हमारे लिए भी काफी चुनौतीपूर्ण था. इसलिए यह मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा गया और क्राइम ब्रांच से इस मामले की जिम्मेदारी मुझे मिली.