दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के होमगार्ड खुद बना रहे खाना, जरूरतमंदों की मिटा रहे भूख

राजधानी के अलग-अलग जगहों पर दिल्ली होमगार्ड्स जवानों की तरफ से मजदूर व जरूरतमंद लोगों को दो वक्त का खाना खिलाया जा रहा है. साथ ही ये जवान लोगों को इस भयानक बीमारी से बचने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं.

By

Published : May 11, 2021, 11:47 AM IST

food is being given to laborers and needy people on behalf of delhi home guard personnel
जरूरतमंद लोगों की मदद

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जहां कोरोना विस्फोट की तरह फैलता जा रहा है. प्रतिदिन हजारों की संख्या में मामले सामने आ रहे हैं. मामलों की रफ्तार कम करने के लिए 17 मई तक लॉकडाउन जारी है. ऐसे में कामकाज बंद होने से कई लोग परेशान हैं. लोगों की मदद करने के लिए प्रशासन हर मुमकिन प्रयास कर रहा है. वहीं प्रशासन के साथ दिल्ली होमगार्डस जवान भी व्यक्तिगत लोगों की सेवा करते नजर आ रहे हैं.

दिल्ली के होमगार्ड जरूरतमंदों की मिटा रहे भूख

लोगों को खिला रहे हैं खाना

दिल्ली होमगार्ड के जवान दिल्ली के अलग-अलग जगहों में जरूरतमंद लोगों को खाना खिला रहे हैं. इन जवानों का कहना है कि वह 2 बजे तक अपनी ड्यूटी पूरी कर उसके बाद खुद ही खाना बनाते हैं और फिर पैक करके अलग-अलग जगहों में निकल जाते हैं.

ये भी पढ़ें:-मोहन गार्डन पुलिस ने किया भंडारे का आयोजन, गरीब मजदूरों को मिली राहत

जरूरतमंद लोगों की मदद

फिर इन्हें जहां जरूरतमंद लोग दिखाई देते हैं, वहीं उन्हें सामाजिक दूरी और सैनिटाइजेशन कराकर खाना दिया जाता है. इन जवानों ने सभी लोगों से अपील की है कि इस संकट की घड़ी में जरूरमंद लोगों की मदद जरूर करें. दिल्ली होमगार्ड के ये जवान जरूरतमंद लोगों की मदद करने के साथ उन्हें इस भयानक बीमारी से बचाने के लिए मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का ध्यान रखने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details