नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जहां कोरोना विस्फोट की तरह फैलता जा रहा है. प्रतिदिन हजारों की संख्या में मामले सामने आ रहे हैं. मामलों की रफ्तार कम करने के लिए 17 मई तक लॉकडाउन जारी है. ऐसे में कामकाज बंद होने से कई लोग परेशान हैं. लोगों की मदद करने के लिए प्रशासन हर मुमकिन प्रयास कर रहा है. वहीं प्रशासन के साथ दिल्ली होमगार्डस जवान भी व्यक्तिगत लोगों की सेवा करते नजर आ रहे हैं.
लोगों को खिला रहे हैं खाना
दिल्ली होमगार्ड के जवान दिल्ली के अलग-अलग जगहों में जरूरतमंद लोगों को खाना खिला रहे हैं. इन जवानों का कहना है कि वह 2 बजे तक अपनी ड्यूटी पूरी कर उसके बाद खुद ही खाना बनाते हैं और फिर पैक करके अलग-अलग जगहों में निकल जाते हैं.