दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लाजपत नगर मार्केट की सुरक्षा होगी अभेद्द! हर कोने पर होगी तीसरी आंख की नजर

केजरीवाल सरकार ने दक्षिणी दिल्ली स्थित लाजपत नगर मार्केट में 110 CCTV कैमरे का प्रपोजल पास किया है

लाजपत नगर मार्केट में लगेंगे CCTV कैमरे

By

Published : Mar 18, 2019, 7:33 PM IST

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने दक्षिणी दिल्ली स्थित लाजपत नगर मार्केट में 110 CCTV कैमरे का प्रपोजल पास किया है. इसके लिए मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर कैमरे लगाने की प्लानिंग पूरी की जा चुकी है.

जल्द ही यह 110 कैमरे मार्केट में लगा दिए जाएंगे. लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट के चेयरमैन गोपाल डावर ने बताया कि पिछले चार सालों से लगातार CCTV कैमरे को लेकर यहां पर मांग की जा रही थी, लेकिन यहां पर अधिकारी आते थे और देख कर चले जाते थे.

लाजपत नगर मार्केट में लगेंगे CCTV कैमरे

काफी पहले से की गई थी मांग
डावर ने कहा कि दिल्ली सरकार को खराब पड़े कैमरों के बारे में कई बार बताया गया था, लेकिन CCTV कैमरे लगाने पर सरकार का कोई ध्यान नहीं जा रहा था. हाल ही में दिल्ली लोकसभा प्रभारी राघव चड्ढा और लोकसभा प्रत्याशी आतिशी यहां पहुंची थीं. जिसके बाद CCTV कैमरे की जरूरत जताई गई थी.

हमने करीब 125 स्थानों को यहां पर बताया था जहां पर कैमरे लगाए जाना बेहद जरूरी है. इसके बाद 110 CCTV कैमरे का प्रपोजल यहां पास हो गया है.

अधिकारी कर चुके हैं सर्वे
गोपाल डावर ने बताया कि 110 CCTV कैमरे लगाने को लेकर अधिकारियों ने यहां पर सभी स्थानों का चयन कर लिया है. जिससे कि CCTV कैमरे लग सकेंगे. आगामी दिनों में लाजपत नगर मार्केट की सुरक्षा और ज्यादा दुरुस्त हो सकेगी.

उन्होंने बताया कि लाजपत नगर मार्केट में प्रतिदिन काफी संख्या में लोग खरीदारी करने आते हैं. यहां काफी भीड़ होने के चलते कभी भी हादसे का डर बना रहता है. ऐसे में जरूरी है कि CCTV कैमरे लगा कर सुरक्षा को और मजबूत किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details