नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में गिरते जलस्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार भले ही कदम उठा रही हो लेकिन समाज में कुछ लोग ऐसे हैं जो कि पानी को बचाने के लिए बेहतर काम कर रहे हैं. इसके लिए जाने-माने कार्टूनिस्ट आबिद सुरती भी उन्हीं में से एक हैं.
पानी के बचाव को लेकर शुरू होगा जागरुकता अभियान दक्षिणी दिल्ली के नीति बाग में विधायक सोमनाथ भारती ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ पायलट प्रोजेक्ट के तहत उनके बताए रास्तों को अपनाने की शुरुआत की है.
पानी को बचाने के लिए करेंगे जागरुक
विधायक सोमनाथ भारती ने बताया कि आबिद सुरती जिस तरीके से घर-घर जाकर लोगों को जागरुक करते हैं. उसी तरह पानी को बचाने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है कि हम लोग अपनी विधानसभा में लोगों को पानी बचाने के लिए अब जागरूक करेंगे.
उन्होंने बताया कि इसके लिए आबिद सुरती के साथ मिलकर हमने यह प्लान तैयार किया है, साथ ही एक टीम भी गठित की जा रही है. उन्होंने बताया कि आबिद सुरति की तरह ही हम अपनी विधानसभा में लोगों को जागरूक करेंगे.
जागरूकता अभियान हमारा पायलट प्रोजेक्ट
आपको बता दें कि दक्षिणी दिल्ली के नीति बाग में पानी के बचाव को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल रहे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आबिद सुरती जिस तरीके से पानी को बचाने के लिए लोगों को जागरूक करते हैं. इसके लिए मालवीय नगर विधानसभा में हम पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस जागरूकता कार्यक्रम को शुरू कर रहे हैं. यह प्रोजेक्ट पूरी दिल्ली में किया जाएगा और इसके लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम भी किए जाएंगे.