नई दिल्ली: देशभर में शनिवार को मोहर्रम के मौके पर दिल्ली में सुरक्षा चाक चौबंद दिखी. इस दौरान पुलिस की ओर से सभी इंतजान किए गए थे ताकि सुरक्षा में किसी प्रकार की कमी न हो. इसके लिए संवेदनशील इलाकों में अर्धसैनिक बलों की टीम की तैनाती गई थी. इस मौके पर दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन ने आईएनए जोर बाग स्थित कर्बला में शिरकत की.
इस दौरान उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया और लोगों से पूछा कि उन्हें किसी तरह की समस्या का सामना तो नहीं करना पड़ा. वहीं मीडिया से बात करते हुए इमरान हुसैन ने बताया कि मुस्लिम समाज के लोग इस दिन इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हैं. दिल्ली सरकार की तरफ लोगों के लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं.
बता दें कि उर्दू कैलेंडर के मुताबिक मुस्लिम समाज के लोगों का मोहर्रम का महीना चल रहा है, जिसकी दस तारीख को मुस्लिम समाज के लोग पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद के नाती हजरत इमाम हुसैन समेत कर्बला के 72 शहीदों की शहादत की याद में मातम मनाते हैं और जुलूस निकालते हैं.