नई दिल्ली: दिल्ली में चुनावी सरगर्मी तेज है चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी जोर-शोर से प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं. इस कड़ी में मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार शैलेंद्र सिंह मोंटी भी लगातार प्रचार प्रसार कर रहे हैं. उनका कहना है कि 10 साल निगम पार्षद रहने के दौरान किए गए विकास के कार्यों के आधार पर लोगों से वोट मांग रहे हैं और उनको जनता का समर्थन मिल रहा है.
मालवीय नगर से बीजेपी उम्मीदवार शैलेंद्र सिंह मोंटी का कहना है कि उन्होंने अपने क्षेत्र में निगम पार्षद रहते हुए 10 सालों में जो कार्य किए हैं, उसके आधार पर जनता के बीच जा रहे हैं. साथ ही उनका कहना है कि मालवीय नगर क्षेत्र में 5 सालों में कोई काम नहीं हो पाया है. उनका कहना है कि मौजूदा विधायक किसी भी बड़े काम को करने में सफल नहीं हो पाए हैं.