दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Election: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने चलाया डोर टू डोर अभियान - आप

ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान ने जनसंपर्क तेज़ कर ओखला विधानसभा के अंतर्गत आने वाले तमाम इलाके शाहीन बाग, ओखला विहार, जौहरी फार्म, जाकिर नगर और बटला हाउस में डोर टू डोर अभियान चलाया.

Amanatullah Khan
अमानतुल्लाह खान

By

Published : Jan 29, 2020, 10:18 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र ओखला से आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक और उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान ने देर रात ओखला विहार में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने ओखला निवासियों से दोबारा वोट देने की अपील की.

अमानतुल्लाह खान

गौरतलब है कि ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान ने जनसंपर्क तेज़ कर दिया है. उन्होंने ओखला विधानसभा के अंतर्गत आने वाले तमाम इलाके शाहीन बाग, ओखला विहार, जौहरी फार्म, जाकिर नगर और बटला हाउस के मोहल्लों में जाकर डोर टू डोर अभियान किया.

पार्टी के कार्यकर्ताओं में है जोश
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शाहरूख राशिद ने बताया कि जिस तरह यहां के पार्षद और विधायक एक होकर काम कर रहे हैं. वो लोंगों को नज़र आ रहा है. हर एक आदमी की मदद के लिये विधायक खुद अपने संज्ञान में लेकर काम करा रहे हैं. वहीं एक और पार्टी कार्यकर्ता ज़ाकिर अब्बासी का कहना है कि 'ओखला ने पुकारा अमानतुल्लाह खान दोबारा'. सभी कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर जोश है और सभी लोग फिलहाल जनता को काम का ब्योरा देने में लगे हैं.

आपको बता दें कि अमानतुलाह खान पहले ही कह चुके हैं कि वो कोई रोड शो या पदयात्रा नहीं करेंगे वो केवल गली गली जाकर डोर टू डोर केपेंनिंग कर लोंगों से सादगी के साथ वोट मांगेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details