नई दिल्ली:उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंगलवार को धौला कुंआ से आईजीआई हवाई अड्डे और गुड़गांव की तरफ जाने वाले राजमार्ग पर सौन्दर्यीकरण कार्य का शुभारंभ किया. यह कार्य दिल्ली नगर निगम, लोक निर्माण विभाग और दिल्ली जल बोर्ड द्वारा किया जाएगा. इसकी परिकल्पना उपराज्यपाल द्वारा 26 मई 2022 को कार्यभार संभालने के तुरंत बाद क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान, उपस्थित अधिकारियों को दिये गये निर्देशों के मुताबिक की गई है.
पहले चरण को 15 अगस्त तक पूरा करने के निर्देश
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंगलवार को इस कार्य के पहले चरण को 15 अगस्त, 2022 तक पूरा कर जनता को समर्पित करने के निर्देश दिए हैं. शेष कार्यों को नवम्बर 2022 तक पूरा करने को कहा ताकि यह पूरी परियोजना देश भर में चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव का हिस्सा बन सके. कार्यों का शुभारंभ करते हुए उन्होंने नगर निगम द्वारा कुड़ा हटाने एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा फुटपाथों की मरम्मत एवं मिट्टी को समतल करने की पहल को सराहा.
हवाई अड्डे के रास्ते का सौंदर्यीकरण मार्ग की खूबसूरती का खास ध्यान रखने को कहा
उपराज्यपाल ने फुटपाथों की मरम्मत व रखरखाव तथा कूड़ा हटाने का कार्य यदा-कदा न करके निरंतर करते रहने के निर्देश दिए एवं जल बोर्ड को बागवानी हेतु उचित मात्रा में एसटीपी का रिसाइकिल्ड पानी उपलब्ध कराने को कहा. सक्सेना ने इस बात पर भी जोर दिया कि हवाई अड्डे तक का 7 किलोमीटर के पूरे खंड का समान रूप से विभिन्न प्रकार एवं ऊंचाई के पौधों के साथ सौन्दर्यीकरण किया जाए, ताकि फुटपाथों एवं सेंट्रल वर्ज के अलावा रिक्त स्थानों पर भी त्रिस्तरीय रंगीन पैटर्न बनाया जा सके. उन्होंने मौजूदा पेड़ों की छंटाई में एकरूपता अपनाने एवं रेलिंग लगाकर पौधों को पैदलयात्रियों एवं वाहनों से अलग करने के भी निर्देश दिए.
इस मार्ग में 8 फाउंटेन और संगमरमर की मूर्तियां लगाने का दिए निर्देश
सक्सेना ने ट्रैफिक आइलैंडों पर फाउंटेन लगाने के निर्देश दिए. पूरे स्ट्रेच पर 7-8 फव्वारे लगाए जा सकेंगे. उन्होंने शहर से हवाई अड्डे की तरफ तथा आगे द्वारका की तरफ जाने वाले तिराहे-ट्रैफिक ट्राई-जंक्शन पर पर्याप्त आकार के संगमरमर की मूर्तियां लगाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ये मूर्तियां आगंतुकों के लिए शहर की पहचान बन सकती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप