नई दिल्ली:दिल्ली सरकार दिल्ली के प्रतिष्ठित होलसेल बाजारों को एक नई पहचान देने, उनका व्यापार बढ़ाने के लिए होलसेल शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन करेगी. इस दिशा में सोमवार को उपमुख्यमंत्री व वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में 30 होलसेल मार्केट के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की गई. इस अवसर पर सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के होलसेल मार्केट दिल्ली की एक अनूठी पहचान व विशेषता है, जिसमें कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स, मसाले और किताबें आदि सहित लगभग हर चीज के लिए थोक बाजार हैं. उन्होंने कहा कि इन हमारा उद्देश्य इन होलसेल मार्केट के व्यापार को बढ़ावा देना और इन बाजारों में रोजगार के अवसरों को बढ़ाना है.
सिसोदिया ने कहा कि "ई-कॉमर्स के युग में इन बाजारों को बहुत नुकसान हुआ है और एक नए विज़न के साथ इन बाजारों को आगे लेकर जाने की आवश्यकता है. इस बाबत सरकार दिल्ली बाजार पोर्टल के माध्यम से होलसेल मार्केट के व्यापार के डिजिटलीकरण का काम भी करेगी, जिससे बाजारों की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही केजरीवाल सरकार की योजना इन बाजारों में कार्यरत श्रमिकों को ट्रेनिंग देने की भी है."