नई दिल्ली: दिल्ली के थाना नंदनगरी इलाके में बस में चाकू की नोक पर लूट के मामले में एक अपराधी को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी के साथ क्राइम ब्रांच की टीम ने डकैती से संबंधित कई मामलों को सुलझाया है. आरोपित व्यक्ति की पहचान सद्दाम के रूप में की गई है. इसके ऊपर दिल्ली की थानों में पहले से ही 6 अपराधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं. बता दें कि गिरफ्तार आरोपी अपने साथी समीर और मुस्ताक के साथ रात में लूट और स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देता था.
बस में लूटपाट करने वाले लुटेरे गिरफ्तार: क्राइम ब्रांच विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि एक हर्ष विहार निवासी बीए के छात्र ने बताया कि वह 28 फरवरी को बस से आनंद विहार से हर्ष विहार जा रहा था. रात करीब 9:00 बजे जब डीएलएफ क्रॉसिंग सीमापुरी के पास बस रुकी तो तीन लड़के बस में सवार हो गए. उनमें से एक ने बस चालक के गले पर चाकू रख दिया, जबकि अन्य दो लड़कों ने चाकू की नोक पर यात्रियों को लूटना शुरू कर दिया. जब शिकायतकर्ता ने उसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसे चाकू मार दिया और उसके दस्तावेज लूट लिए और फरार हो गए. इस संबंध में थाना नंद नगरी में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गई.