नई दिल्लीः दिल्ली क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम ने कई जगहों पर छापेमारी करते हुए अंतरराज्यीय ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. वहीं ड्रग रैकेट चलाने वाले 12 लोगों को क्राइम ब्रांच पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 3.5 करोड़ रुपये की मलाना क्रीम और कई तरह की चरस बरामद की है. क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों को हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और मुंबई से गिरफ्तार किया है.
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मादक पदार्थों के तस्करों पर नजर रखने के लिए एआरएससी अपराध शाखा की एक टीम को काम सौंपा गया था. इस कवायद के दौरान हिमाचल प्रदेश से दिल्ली होते हुए मुंबई, गुजरात से नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल एक अंतरराज्यीय सिंडिकेट के बारे में गुप्त जानकारियां मिली थी. ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए ज्वाइंट सीपी एसडी मिश्रा डीसीपी अमित गोयल और एसीपी अरविंद कुमार की देखरेख में एक टीम का गठन किया.
वहीं छानबीन और जांच के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम को हिमाचल प्रदेश निवासी सेस राम के बारे में जानकारी मिली थी, जो दिल्ली और देश के अन्य राज्यों में चरस की आपूर्ति करता था. वह दिल्ली के सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 11058 से दिल्ली आता था और मुंबई चरस सप्लाई के लिए जाता था. सप्लाई करने वाले इस आरोपी को दिल्ली के सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन पर ट्रेस किया गया और एनडीपीएस अधिनियमों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के पास से 1160 ग्राम चरस बरामद की गई है. तीन ऑपरेशनों में पुलिस ने अंतरराज्यीय नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वाले 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.