नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली रेंज की क्राइम ब्रांच टीम ने एक इनामी ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने कई मामलों को सुलाझाया है. आरोपी साल 2019 से फरार चल रहा था. उसके ऊपर पहले से ही 3 एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज है. इसके आलावा आरोपी पर स्पेशल सेल की टीम ने एक लाख का इनाम भी घोषित कर रखा था. फिलहाल मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि मादक पदार्थों की आपूर्ति के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पकड़ने का काम क्राइम ब्रांच की टीम को सौंपा गया था. उसका पता लगाने के लिए टीम लगातार कार्य कर रही थी. अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए ज्वाइंट सीपी एसडीम मिश्रा ने एक टीम का गठन किया. टीम ने जांच के दौरान काफी छानबीन की और उसके संभावित ठिकानों पर छापा भी मारा, लेकिन वह कई बार भागने में सफल रहा.
क्राइम ब्रांच की टीम अपनी छानबीन को जारी रखा और तकनीकी निगरानी की मदद से आरोपी को लखनऊ के फजुल्लागंज में छापेमारी कर पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला कि आरोपी मोहम्मद समीम का जन्म चंदौली टिकरा जिला में हुआ था. मूल रूप से वह उत्तर प्रदेश के बाराबंकी का रहने वाला है. आरोपी वेल्डिंग वर्क्स की दुकान में हेल्पर का काम करता था. इसी दौरान उसकी एक दोस्त साकिर से मुलाकात हुई, जो ड्रग सप्लायर था.