दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक लाख के इनामी ड्रग तस्कर को दबोचा - एनडीपीएस एक्ट

दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम लगातार ड्रग तस्कर के बारे में जानकारियों को जुटाकर उसे पकड़ने में लगी हुई थी. इसी कड़ी में पुलिस ने एक लाख के इनामी ड्रग तस्कर मोहम्मद समीम को दबोचा है.

इनामी ड्रग तस्कर गिरफ्तार
इनामी ड्रग तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Apr 6, 2023, 3:59 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली रेंज की क्राइम ब्रांच टीम ने एक इनामी ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने कई मामलों को सुलाझाया है. आरोपी साल 2019 से फरार चल रहा था. उसके ऊपर पहले से ही 3 एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज है. इसके आलावा आरोपी पर स्पेशल सेल की टीम ने एक लाख का इनाम भी घोषित कर रखा था. फिलहाल मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि मादक पदार्थों की आपूर्ति के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पकड़ने का काम क्राइम ब्रांच की टीम को सौंपा गया था. उसका पता लगाने के लिए टीम लगातार कार्य कर रही थी. अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए ज्वाइंट सीपी एसडीम मिश्रा ने एक टीम का गठन किया. टीम ने जांच के दौरान काफी छानबीन की और उसके संभावित ठिकानों पर छापा भी मारा, लेकिन वह कई बार भागने में सफल रहा.

क्राइम ब्रांच की टीम अपनी छानबीन को जारी रखा और तकनीकी निगरानी की मदद से आरोपी को लखनऊ के फजुल्लागंज में छापेमारी कर पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला कि आरोपी मोहम्मद समीम का जन्म चंदौली टिकरा जिला में हुआ था. मूल रूप से वह उत्तर प्रदेश के बाराबंकी का रहने वाला है. आरोपी वेल्डिंग वर्क्स की दुकान में हेल्पर का काम करता था. इसी दौरान उसकी एक दोस्त साकिर से मुलाकात हुई, जो ड्रग सप्लायर था.

ये भी पढ़ें:दिल्ली: IPL मैच में सट्टा लगाने वाले ग‍िरोह का भंडाफोड़, 25 युवक स्टेडियम से गिरफ्तार

आरोपी ने उसे ड्रग सप्लाई करने का काम दिया और डिलीवरी पर 1000 दिए जाते थे. वह साकिर के निर्देश के अनुसार कानपुर लखनऊ अन्य क्षेत्रों में ड्रग्स की सप्लाई करने लगा. साल 2009 में उसके कुछ सहयोगी दुबे और परवेज को स्थानीय पुलिस ने एनडीपीएस मामले में गिरफ्तार किया था और आरोपी मोहम्मद समीर वेल्डर को भगोड़ा घोषित किया था.

ये भी पढ़ें:Fake Call center Busted: प्रतिबंधित चाइनीज ऐप्स के माध्यम से लोन देकर करते थे धन उगाही, 28 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details