नई दिल्ली : दिल्ली क्राइम ब्रांच की ईस्टर्न रेंज की टीम ने हत्या के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्टल और दो कारतूस बरामद की गई. क्राइम ब्रांच की टीम ने सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए पूर्वी आजाद नगर के द्वारकाधीश मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनोज जाटव के रूप में की गई है. वह दिल्ली के नया गांव उस्मानपुर का रहने वाला है. आरोपी अपने पिता और दो भाइयों के साथ एक हत्याकांड के मामले में जेल में गया था. साल 2020 में उसे 45 दिन का पैरोल दी गई थी, जिसके बाद वह कभी अदालत की कार्रवाई में शामिल नहीं हुआ. उसे अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित कर दिया गया था.
क्राइम ब्रांच के विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि पुलिस टीम को पैरोल जंपर और घोषित अपराधियों पर नजर रखने का काम सौंपा गया था. इसी दौरान हेड कांस्टेबल सुधीर को सूचना मिली कि थाना न्यू उस्मानपुर में एक युवक हत्या के मामले में पैरोल पर रिहा हुआ आरोपी द्वारकाधीश मंदिर इलाके में रहता है और उसे छापेमारी कर पकड़ा जा सकता है. जिसके बाद छापेमारी के लिए डीसीपी क्राइम ब्रांच सतीश कुमार एसीपी राजकुमार साहा की देखरेख में टीम का गठन किया गया.