नई दिल्ली:देशभर में डीजल (Diesel ), पेट्रोल (Petrol) और रसोई गैस ( LPG) के दामों को लेकर कांग्रेस (Congress ) का मोदी सरकार (Modi government) पर हल्ला बोल जारी है. इसी कड़ी में दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता रोहित मनचंदा (Rohit Manchanda) ने केंद्र सरकार को जनता विरोधी बताया है. उनका कहना है कि जनता पहले ही कोरोना की मार झेल रही है, अब लगातार बढ़ रहे दामों की वजह से जनता का और अधिक बुरा हाल हो रहा है.
मनचंदा का कहना है पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्ट भी महंगा हो जाता है. इस वजह से सभी चीजें महंगी होती जा रही हैं और महंगाई दर तेजी से बढ़ रही है, जिसकी मार आम जनता को झेलनी पड़ रही है.
ये भी पढ़ें-Delhi Fuel Price Update: लगातार दूसरे दिन बढ़े ईंधन के दाम, जानें दिल्ली का हाल...
कांग्रेस का विरोध रहेगा जारी
मनचंदा का कहना है कि अगर केंद्र सरकार (central government) की उदासीनता के चलते ऐसे ही हालात रहे तो आम इंसान का जीना दूभर हो जाएगा. ऐसे में जनता की भलाई के लिए जब तक इन चीजों के दाम कम नहीं किए जाते तो कांग्रेस का केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध लगातार जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें-Delhi Fuel Price: 4 मई से अब तक 24 बार बढ़े दाम, इस तरह तय होते हैं रेट