दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कैसे तेज बारिश ने गिराई दीवार, पढ़िये पूरी खबर - भारी बारिश से सैनिक फार्म में दीवार गिरी

दिल्ली में बीती रात से सुबह तक हुई बारिश से, जहां एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं, जलभराव आदि होने से लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कई जगह तो बिजली गिरने से लेकर दीवार गिरने तक की खबरें सामने आईं.

सैनिक फार्म में गिरी दीवार
सैनिक फार्म में गिरी दीवार

By

Published : Aug 21, 2021, 8:14 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी में सुबह से हुई मूसलाधार बारिश के चलते कई इलाकों में पानी और जलभराव हो गया. वहीं, कई ऐसे इलाके भी हैं, जहां पर बारिश के चलते घरों की दीवार भी गिर गई है. सैनिक फार्म में देर रात हुई मूसलाधार बारिश के बाद सीवर ओवरफ्लो होने से पानी घरों में घुस गया. वहीं, सैनिक फार्म जाने वाले रास्ते में एक दीवार गिर गई.



बता दें कि देर रात से सुबह तक दिल्ली में रुक-रुक कर बारिश हुई. इसके चलते कई नाले और गलियों में पानी भर गया. सैनिक फार्म में तो कई घरों में भी घुस गया. इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सैनिक फार्म की तरफ जाने वाली रास्ते पर बनी एक दीवार पानी में समा गई.

सैनिक फार्म में गिरी दीवार
ये भी पढ़ें-थाने में घुसा बारिश का पानी, पलंग पर चढ़े दिखे पुलिसकर्मी


सैनिक फार्म में रहने वाले एक मजदूर ने बताया कि देर रात से काफी तेज बारिश हुई है. उनके सारे बर्तन वगैरह पानी में बह गए. पूरे घर में पानी घुस आया. यहां से एक सीवर लाइन जा रही है, जिसमें पानी की निकासी नहीं हो पाई और सारा पानी घर में घुस गया.

ये भी पढ़ें-घंटे भर की बारिश और दिल्ली हुई पानी-पानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details