नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के हालातों को सुधारने के लिए सरकार तमाम ठोस कदम उठा रही है. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर के अलग-अलग इलाकों में एसडीएम के आदेशानुसार दिल्ली सिविल डिफेंसकर्मी लोगों की निःशुल्क कोरोना टेस्टिंग करा रहे हैं.
छतरपुर: SDM आदेशानुसार डीसीडी कर्मी लोगों की करा रहे हैं जांच - दिल्ली में कोरोना महामारी मामले
कोरोना की रफ्तार कम करने के लिए सरकार तमाम ठोस कदम उठा रहा है. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर में एसडीएम के आदेशानुसार दिल्ली सिविल डिफेंसकर्मी लोगों की निःशुल्क कोरोना टेस्टिंग करा रहे हैं.
100 लोगों की हो रही है जांच
छतरपुर में डीसीडी कर्मी आनेजाने वाले सभी लोगों को जांच कराने की अपील कर रहे हैं. इस टेस्टिंग कैम्प की देखरेख रहे राजीव ने बताया कि छतरपुर में मामले तेजी से बढ़ते देख प्रशासन की तरफ से यहां कोरोना की जांच शुरू की गई है, जिसमें प्रतिदिन करीब 100 लोगों की जांच की जा रही है. साथ ही इस भयानक बीमारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-डब्ल्यूएचओ ने भारत में पाए गए वायरस के स्वरूपों को 'कप्पा' और 'डेल्टा' नाम दिया