नई दिल्ली:दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली दौरे पर आये पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में मांग की है कि वह दिल्ली वालों को आश्वस्त करें की वह पंजाब के किसानों द्वारा पराली जलाने से रोकेंगे. क्योंकि किसानों द्वारा हर वर्ष सर्दियों में पराली जलाने के चलते दिल्ली में दम घोट देने वाला वायु प्रदूषण होता है. बीजेपी प्रवक्ता में पत्र में इस दमघोटू प्रदूषण को खत्म करने में पंजाब के मुख्यमंत्री से पराली जलाने पर रोक लगाकर सहयोग देने की मांग की है. भाजपा प्रवक्ता ने पत्र में कहा है कि दिल्ली वाले पंजाब के मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरे पर आने और यहां पत्रकार वार्ता सम्बोधित करने पर अभिनंदन करते हैं, इसलिए पंजाब के मुख्यमंत्री दिल्ली में हर वर्ष सर्दियों में होने वाले वायु प्रदूषण की रोकथाम पर दिल्ली वालों को आश्वस्त करें.
पत्र में कहा गया है कि हर वर्ष अक्टूबर से दिसम्बर तक दिल्ली में दमघोटू वायु प्रदूषण होता है और सात साल से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसका कारण पंजाब में जलने वाली पराली को बताते रहे हैं, पर साथ ही कहते रहे हैं कि तत्कालीन पंजाब सरकार इसे रोकने में कोई सहयोग नहीं दे रही. अब जब पंजाब और दिल्ली दोनों जगह आम आदमी पार्टी की सरकार है तो दिल्ली वाले उम्मीद करते हैं कि अब पंजाब सरकार अपने किसानों को पराली जलाने से रोक कर दिल्ली को राहत दिलवायेगी.