दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दंगा, घोटाले, अय्याशी, तानाशाही बने केजरीवाल सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहचानः वीरेन्द्र सचदेवा

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ऐफिडेविट में केजरीवाल ने निजी सुरक्षा, सरकारी गाड़ी, सरकारी बंगले के साथ ही स्वराज एवं लोकपाल को लेकर दिल्ली वालों से जो वादे किये थे, उन सब वादों पर उन्होंने दिल्ली वालों को धोखा दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 8, 2023, 7:53 AM IST

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्लीः दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के विरूद्ध पार्टी की 70 जन चेतना सभाओं की श्रंखला शुरू की है. इसके अंतर्गत रविवार को पहली सभा को मुख्यमंत्री के चुनाव क्षेत्र नई दिल्ली के सरोजनी नगर इलाके में सम्बोधित कर जन चेतना अभियान का प्रारम्भ किया. वीरेन्द्र सचदेवा ने विशाल जन चेतना सभा को सम्बोधित करते हुए केजरीवाल द्वारा 2013 में अपना पहला चुनाव लड़ने से पहले जनता को सौंपे ऐफिडेविट को जनता के बीच प्रस्तुत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस ऐफिडेविट में केजरीवाल ने निजी सुरक्षा, सरकारी गाड़ी, सरकारी बंगले के साथ ही स्वराज एवं लोकपाल को लेकर दिल्ली वालों से जो वादे किये थे, उन सब वादों पर उन्होंने दिल्ली वालों को धोखा दिया है.

जन चेतना सभाओं को सम्बोधित करने वाले अन्य भाजपा नेताओं रामवीर सिंह विधूड़ी, मनोज तिवारी, आदेश गुप्ता, शहजाद पूनावाला शामिल थे. सचदेवा ने 2013 का मुख्यमंत्री का एफिडेविट जनता के बीच रख कर मुख्यमंत्री से पूछा कि क्यों बोलते हैं आप इतना झूठ? सचदेवा ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल का मुख्यमंत्री के रूप में यह तीसरा कार्यकाल है और उनके हर कार्यकाल की अलग कुपहचान बनी है. 2013 की पहली सरकार के दौरान 26 जनवरी से पहले जंतर-मंतर पर धरना देकर एवं जनलोकपाल पर पीछे हटकर मुख्यमंत्री ने केजरीवाल सरकार 1 की पहचान बनाईं थी आराजकता एवं यू टर्न.

ये भी पढ़ेंः Karnataka Polls 2023: कर्नाटक में आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार अभियान

उन्होंने कहा कि इसी तरह केजरीवाल 2 की पहचान बन गईं चुनावी रेवड़ीबाजी की फ्री स्कीमें एवं स्वराज पर धोखा. सचदेवा ने कहा कि 2020 में तीसरी बार सत्ता में आने के तुरंत बाद हुए दिल्ली दंगे फिर कोविडकाल में विफलता के साथ अपने राजमहल निर्माण और पत्रकारों एवं राजनीतिक विरोधियों से दुर्व्यवहार के चलते अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों को पूरी तरह निराश किया है. यह कहना अतिश्योक्ति न होगा कि दंगा, घोटाले, अय्याशी, तानाशाही केजरीवाल सरकार 3 की पहचान बन गए हैं. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि केजरीवाल सरकार के विरूद्ध चल रहे भाजपा के “झूठा कहीं का“ एवं “जन चेतना अभियान“ को मिल रहा जन समर्थन दर्शाता है कि अब दिल्ली वाले अरविन्द केजरीवाल का इस्तीफा चाहते हैं.

ये भी पढे़ंः RR vs SRH IPL 2023 : सनराइजर्स हैदराबाद ने लिया पिछली हार का बदला, राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details