दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

संगम विहार में समस्याओं का अंबार, आदेश गुप्ता बोले- केजरीवाल के MLA नहीं करते काम - sangam vihar

संगम विहार आए दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने यहां की स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार और उनके नुमाइंदे और विधायक काम करना नहीं चाहते हैं.

delhi bjp president adesh gupta attack over aap government during his sangam vihar visit
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता का AAP पर हमला

By

Published : Aug 17, 2020, 11:20 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के संगम विहार क्षेत्र अक्सर अपनी समस्याओं को लेकर सुर्खियों में रहता है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने संगम विहार का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां के विधायक काम नहीं कर रहे हैं. सड़क की समस्या है. पानी के टैंकरों का घोटाला है.

संगम विहार में समस्याओं को लेकर आदेश गुप्ता ने केजरीवाल पर साधा निशाना

बीते दिनों एक कार्यक्रम में संगम विहार आए प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने संगम विहार की स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार और उनके नुमाइंदे और विधायक काम करना नहीं चाहते हैं.

संकट के समय में पीठ दिखाकर घरों में बैठे हैं. उन्होंने संगम विहार की समस्याओं के लिए कहा कि यहां की सड़कें खराब हैं. पानी के टैंकरों की घोटाले हो रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी संगम विहार की समस्याओं को लेकर संघर्ष करेगी, जरूरत पड़ेगी तो सीएम ऑफिस तक जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि संगम विहार कॉलोनी को नियमित किया गया है यहां अधिक से अधिक लोगों को मालिकाना हक दिलवाने का प्रयास बीजेपी करेगी.


बता दे संगम विहार क्षेत्र में कई समस्याएं लोगों के सामने मौजूद हैं. यहां की मुख्य सड़के वर्षों से खराब पड़ी हैं. संगम विहार क्षेत्र में पानी की भी समस्या है. अक्सर पानी की कालाबाजारी के आरोप स्थानीय लोग लगाते रहते हैं. अब इसी मुद्दे पर दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी बयान दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details