दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली भाजपा ने केजरीवाल सरकार से पूछा सवाल, कहां है जापानी सैनिटाइज मशीन ! - जापानी सैनिटाइज मशीन

पिछले साल अप्रैल महीने में दिल्ली सरकार के जरिए पूरी दिल्ली को सैनिटाइज करने के लिए जापानी मशीन खरीदी गई थी. कुछ दिन के बाद ही मशीन गायब हो गई है. दिल्ली भाजपा ने केजरrवाल सरकार से पूछा है कि आखिर ये मशीन कहां गायब हो गई? इसके पीछे क्या भ्रष्टाचार किया गया है?

delhi bjp asked kejriwal government where are japani sanitizing machine
दिल्ली भाजपा ने केजरीवाल सरकार से पूछा सवाल

By

Published : Apr 15, 2021, 11:14 AM IST

नई दिल्ली:कोरोना का कहर दिल्ली में लगातार बढ़ रहा है. अब हर दिन बड़े स्तर पर नये मामले सामने आ रहे हैं. पिछले वर्ष इसी अप्रैल महीने में केजरीवाल सरकार ने पूरी दिल्ली को सैनिटाइज करने के लिए जापानी मशीन खरीदी थी. कुछ दिनों तक सड़कों पर दिखने के बाद यह जापानी मशीन गायब हो गई है.

जिसको लेकर दिल्ली-भाजपा ने केजरीवाल सरकार से जापानी मशीन के बारे में सवाल किए हैं. जिसमें भाजपा का कहना है कि ये मशीन कहां है? दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिख कहा कि वर्ष 14 अप्रैल 2020 को सरकार ने जिन 10 जापानी सैनिटाइजेशन मशीनों को खरीदने एवं सैनिटाइजेशन में प्रयोग करने प्रचार किया था, वह मशीनें कहा गईं.

पूरी दिल्ली को किया सैनिटाइज

पत्र में कहा गया है कि गत वर्ष आज ही के दिन उप-मुख्य मंत्री मनीष सिसोदिया एवं विधायक राघव चड्डा ने 10 मशीनों की खरीद का दावा कर कहा था कि इनसे पूरी दिल्ली में सैनिटाइजेशन किया जाएगा. अब दिल्ली में कोरोना के मामले बेतहाशा बढ़ रहे हैं, तो दिल्ली में सैनिटाइजेशन का काम क्यों नहीं किया जा रहा है?

ये भी पढ़ें:-बुराड़ी में जैपनीज मशीन से की गई सैनिटाइजेशन

कपूर ने कहा कि आज दिल्ली में कोविड वायरस अप्रत्याशित रूप से फैल रहा है. लेकिन सैनिटाइजेशन कहीं नहीं किया जा रहा है. ऐसे में दिल्ली वाले यह सोचने को बाध्य हैं कि वह जापानी मशीनें आखिर कहां गायब हो गईं. उनकी खरीद एक घोटाला रहस्य बन गई है.

ये भी पढ़ें:-आठवीं कक्षा के छात्र ने बनाया ओटोमेटिक हेन्ड सैनिटाइज मशीन



मशीन लेने के बारे में पूछा सवाल

दिल्ली भाजपा प्रवक्ता कपूर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग की है कि वे दिल्ली वालों को बताएं कि जापानी मशीनें कहां गायब हो गई है? अगर मशीन मिल जाये, तो अविलंब दिल्ली में व्यापक सैनिटाइजेशन अभियान प्रारम्भ करवाएं, ताकि बढ़ते कोरोना पर कुछ लगाम लगाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details