नई दिल्ली:कोरोना का कहर दिल्ली में लगातार बढ़ रहा है. अब हर दिन बड़े स्तर पर नये मामले सामने आ रहे हैं. पिछले वर्ष इसी अप्रैल महीने में केजरीवाल सरकार ने पूरी दिल्ली को सैनिटाइज करने के लिए जापानी मशीन खरीदी थी. कुछ दिनों तक सड़कों पर दिखने के बाद यह जापानी मशीन गायब हो गई है.
जिसको लेकर दिल्ली-भाजपा ने केजरीवाल सरकार से जापानी मशीन के बारे में सवाल किए हैं. जिसमें भाजपा का कहना है कि ये मशीन कहां है? दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिख कहा कि वर्ष 14 अप्रैल 2020 को सरकार ने जिन 10 जापानी सैनिटाइजेशन मशीनों को खरीदने एवं सैनिटाइजेशन में प्रयोग करने प्रचार किया था, वह मशीनें कहा गईं.
पूरी दिल्ली को किया सैनिटाइज
पत्र में कहा गया है कि गत वर्ष आज ही के दिन उप-मुख्य मंत्री मनीष सिसोदिया एवं विधायक राघव चड्डा ने 10 मशीनों की खरीद का दावा कर कहा था कि इनसे पूरी दिल्ली में सैनिटाइजेशन किया जाएगा. अब दिल्ली में कोरोना के मामले बेतहाशा बढ़ रहे हैं, तो दिल्ली में सैनिटाइजेशन का काम क्यों नहीं किया जा रहा है?