नई दिल्ली: दिल्ली में मेट्रो चलने के बाद ऑटो चालक उम्मीद में थे कि दोबारा उनके काम में इजाफा होगा. हालांकि आज भी सुबह से शाम तक इंतजार करने के बाद भी सवारियां नहीं मिल रही है. ऐसे में ऑटो चालकों के लिए परिवार चलाना मुश्किल हो गया है.
ऑटो चालकों के लिए घर चलाना हुआ मुश्किल, मेट्रो की शुरुआत से भी नहीं बढ़ी आमदनी - auto drivers condition
ऑटो चालकों को उम्मीद थी कि दिल्ली में मेट्रो की शुरुआत के साथ ही दोबारा उनके काम में बढ़ोतरी होगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ और कमाई न होने से ऑटो चालकों के लिए अपना परिवार चलाना मुश्किल हो गया है.
करीब पांच महीने के लंबे अंतराल के बाद दिल्ली की लाइफलाइन मेट्रो का परिचालन शुरू हुआ है. इसका इंतजार आम लोगों के साथ-साथ ऑटो चालकों को भी था. उन्हें ये उम्मीद थी कि मेट्रो चलने से उनकी कमाई में इजाफा होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
ऑटो चालकों का कहना है कि उन्हें सवारियां नहीं मिल रही हैं. इस कारण उनकी कमाई नहीं हो पा रही है. वो ना तो घर का किराया दे पा रहे हैं और ना ही ऑटो की किस्त. फाइनांसर भी ऑटो ले जाने की धमकियां दी रहे हैं. ऑटो चालकों ने बताया कि कमाई न होने से उनके लिए अपना परिवार चलाना मुश्किल हो गया है.