नई दिल्ली:दिल्ली AIIMS के MBBS के पहले वर्ष के छात्रों द्वारा किए गए रामलीला में अपमानजनक संवाद अदायगी को लेकर मामले ने तूल पकड़ लिया है. हालांकि यह रामलीला एक निजी आयोजन था, जिसमें सभी कलाकार MBBS प्रथम वर्ष के छात्र थे और दर्शक भी उन्हीं में से थे, लेकिन रामलीला में जिस तरीके से छात्रों ने संवाद अदायगी की, उसे AIIMS प्रशासन की लापरवाही माना जा रहा है.
MBBS प्रथम वर्ष छात्रों के रामलीला मंचन का वीडियो वायरल होने के बाद MBBS स्टूडेंट यूनियन की ओर से माफीनामा जारी किया गया. MBBS के एक छात्र नितिन सिंघल ने वीडियो बनाकर सार्वजनिक रूप से गलती के लिए माफी मांगी. माफी मांगते हुए छात्र ने कहा कि यह सब बचपने में हो गया.
ये भी पढ़ें-दिल्ली एम्स में फर्जी ब्लड डोनर ने मरीज के परिजनों से की ठगी, मामला दर्ज
छात्र ने कहा कि उनका धार्मिक विवाद को बढ़ाने या अपमानित करने का कोई उद्देश्य नहीं था और अब वह किसी तरह से इसको डिफेंड नहीं कर रहे हैं.