दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में प्रदूषण से AIIMS में बढ़ी मरीजों की संख्या, घर से ना निकलने की सलाह - एयर क्वालिटी इंडेक्स

दिल्ली में प्रदूषण से एम्स में मरीजों की संख्या 20 प्रतिशत बढ़ गई है. लोगों को ना सिर्फ सांस लेने में दिक्कत हो रही है, बल्कि आंखों में जलन की भी शिकायत है.

दिल्ली में प्रदूषण

By

Published : Nov 3, 2019, 9:20 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में प्रदूषण अब लोगों के स्वास्थ्य पर जहर का काम कर रहा है. इसी कड़ी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में मरीजों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है. डॉक्टर्स की मानें तो अस्पताल में 20 प्रतिशत मरीजों की संख्या बढ़ चुकी है.

प्रदूषण से AIIMS में बढ़ी मरीजों की संख्या

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के रेजिडेंट डॉक्टर अमरिंदर सिंह ने बताया-

प्रदूषण का स्तर काफी खतरनाक है. ये अब लोगों के स्वास्थ्य पर सीधा असर कर रहा है. प्रदूषण के चलते 20 प्रतिशत मरीजों में इजाफा हुआ है. इससे बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर ज्यादा प्रभाव हो रहा है. इसलिए जरूरी है कि लोग एहतियात बरतें.

कम निकलें घर से बाहर
डॉक्टर अमरिंदर ने बताया कि बढ़ता प्रदूषण अब खतरनाक स्तर पर है. इसके लिए सिर्फ एक ही उपचार है कि घर से कम निकला जाए. उन्होंने बताया कि बाहर एयर क्वालिटी इंडेक्स ज्यादा होने से सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है. इसलिए जरूरी है कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें.

खतरनाक स्तर पर प्रदूषण

दिल्ली में रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. ऐसे में लोगों को घर से बाहर निकलने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए जरूरी है कि घर से बाहर रहने पर एहतियात बरतें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details