नई दिल्ली: दिल्ली में होली की रात बड़ा हादसा हो गया. बुधवार रात करीब नौ बजे साउथ दिल्ली के वसंत विहार इलाके में तेज रफ्तार थार ने रेहड़ी पटरी और खोमचे वालों को रौंद दिया. इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 5 लोग घायल हैं, जिसमें से दो की हालत गंभीर है.
घटना वसंत विहार के मलाई मंदिर के पास की है. तेज रफ्तार थार ने दुकानदारों को कुचलते हुए दो कारों में टक्कर मार दी. इसमें रोड किनारे दुकान लगाए लोग चपेट में आ गए. टक्कर इतनी भीषण थी कि दो कारें भी छतिग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा गाड़ी के ब्रेक फेल हो जाने के कारण हुआ है. हादसा होते ही आसपास के एरिया में हड़कंप मच गया. लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहां पुलिस के साथ-साथ लोगों की काफी भीड़ उमड़ गई है.
हादसे में घायल लोगों के परिजनों का कहना है कि स्पीड से थार गाड़ी आई और पहले खंभे से टकराई. फिर उसके बाद अनियंत्रित हो गई और पटरी पर फल बेच रहे रेहड़ी वालों को रौंद दिया. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद कार कई बार पलटी थी. कार की चपेट में आए लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायल लोगों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. दो लोगों की हालत गंभीर है.
जांच जारी हैःघटना की पुष्टि करते हुए दिल्ली पुलिस ने बताया कि मलाई मंदिर के पास तेज रफ्तार थार ने कई लोगों को कुचल दिया. इसमें 5 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. थार ने 2 गाड़ियों को भी टक्कर मारी है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि गाड़ी की स्पीड ज्यादा थी और संतुलन बिगड़ने के कारण हादसा हुआ. जांच जारी है.
यह भी पढ़ेंः विदेशी सैलानियों पर भी चढ़ा होली का रंग, पहाड़गंज में स्थानीय लोगों संग मनाई होली