नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम जिले के AATS स्टाफ की टीम ने घरों से मोबाइल फोन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक चोर को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए गिरफ्तार (Delhi AATS team arrested thief) कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चुराए गए 5 चोरी के मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान हिमांशु निवासी महावीर एन्क्लेव पालम गली नंबर 7 नई दिल्ली के रूप में की गई है. आरोपी ड्रग एडिक्ट है और पहले भी घर से चोरी के 13 मामले दर्ज बताए जा रहे हैं.
दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी मनोज सी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण पश्चिम जिले के क्षेत्र में लगातार घरों में चोरी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए और इन मामलों पर अंकुश लगाने के लिए AATS की टीम को काम सौंपा गया था. टीम लगातार छानबीन कर रही थी. इसी बीच टीम को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला एक चोर इलाके में आने वाला है. सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया.