दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: घरों से मोबाइल चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, 5 मोबाइल बरामद - दिल्ली एटीएस की टीम ने चोर को किया गिरफ्तार

दक्षिण पश्चिम जिले के AATS स्टाफ की टीम ने घरों से मोबाइल फोन चोरी करने वाले चोर को किया गिरफ्तार (Delhi AATS team arrested thief) किया है. चोर के पास से चोरी का 5 मोबाइल बरामद हुआ है.

Delhi AATS team arrested thief
Delhi AATS team arrested thief

By

Published : Dec 21, 2022, 10:41 PM IST

दिल्ली में घरों से मोबाइल चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार

नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम जिले के AATS स्टाफ की टीम ने घरों से मोबाइल फोन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक चोर को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए गिरफ्तार (Delhi AATS team arrested thief) कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चुराए गए 5 चोरी के मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान हिमांशु निवासी महावीर एन्क्लेव पालम गली नंबर 7 नई दिल्ली के रूप में की गई है. आरोपी ड्रग एडिक्ट है और पहले भी घर से चोरी के 13 मामले दर्ज बताए जा रहे हैं.

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी मनोज सी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण पश्चिम जिले के क्षेत्र में लगातार घरों में चोरी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए और इन मामलों पर अंकुश लगाने के लिए AATS की टीम को काम सौंपा गया था. टीम लगातार छानबीन कर रही थी. इसी बीच टीम को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला एक चोर इलाके में आने वाला है. सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे पर 3 फीट का चाकू दिखाकर लूटपाट करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार

आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी देवेंद्र कुमार सिंह ने इंस्पेक्टर गौतम मलिक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें एएसआई विनोद कुमार, एएसआई प्रवीण, एएसआई हेमंत, हेड कॉन्स्टेबल मोहित, हेड कॉन्स्टेबल रविंद्र को शामिल किया गया और मिली जानकारी के अनुसार टीम ने एक जाल बिछाकर आरोपी हिमांशु नाम के एक चोर को गिरफ्तार कर लिया. जब वह चोरी के मोबाइल फोन बेचने के लिए आया था. उसकी तलाशी लेने पर उसके पास 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह नशे का आदी है और घरों में चोरी करता है, जिसके गेट या तो खुले या बंद नहीं है. आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से 5 चोरी के मोबाइल फोन बरामद कर कई मामलों का खुलासा किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details