नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 23 फरवरी को एक युवक ने तिगड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें आरोप लगाया गया कि उन्हें 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग के लिए धमकी भरे फोन आ रहे थे और फोन करने वाला खुद को अमित शुक्ला बता रहा है.
इसके अलावा शिकायतकर्ता ने बताया कि फोन करने वाले ने शिकायतकर्ता और उसके परिवार से संबंधित छह अलग-अलग मोबाइल नंबरों पर कॉल किया था और समय पर भुगतान नहीं किए जाने पर जान से मारने की धमकी दी थी और परिणाम भुगतने की धमकी दी थी.
जिसकी जांच के लिए तिगड़ी थाने की पुलिस ने 387/506/507 आईपीसी दिनांक 24.02.2020 के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच की मामले की संवेदनशीलता और शिकायतकर्ता और उसके परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए SHO आरपी मीणा की निगरानी में एक टीम बनाई गई. जिसने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की.