दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जंतर-मंतर शांति मार्च: पीके सहगल बोले, देश की छवि को नहीं होने देंगे खराब

शुक्रवार को दिल्ली हिंसा के विरोध जंतर-मंतर पर पीस फोरम ने शांति मार्च निकाला. इस दौरान रक्षा विशेषज्ञ पीके सहगल भी मौजूद थे. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि देश की छवि को खराब नहीं होने देंगे. साथ ही कहा कि हम ऐसी हिंसा की निंदा करते हैं.

defense expert pk sehgal at peace march in jantar-mantar in delhi
जंतर-मंतर शांति मार्च में रक्षा विशेषज्ञ पीके सहगल

By

Published : Feb 29, 2020, 9:56 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 11:40 PM IST

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के विरोध में पिछले 3 महीने से देश की राजधानी दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन के विरोध में शनिवार को जंतर-मंतर पर पीस फोरम ने शांति मार्च निकाला. इस मार्च में रक्षा विशेषज्ञ पी के सहगल भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में हो रहे दंगो की कड़ी निंदा की हैं. इस दौरान ईटीवी भारत से रक्षा विशेषज्ञ पीके सहगल ने खास बातचीत की, सुनिए उनका क्या कहना है.

जंतर-मंतर शांति मार्च में रक्षा विशेषज्ञ पीके सहगल
Last Updated : Feb 29, 2020, 11:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details