नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली जिला की डिफेंस कॉलोनी थाने की पुलिस टीम में चार शातिर लुटेरों के गिरोह को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान पवन थापा उर्फ नेपाली, गौरव दरनाल, सोनू और इरफान पुत्र के रूप में हुई है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से डिफेंस कॉलोनी पुलिस टीम ने लूटे गए दो मोबाइल फोन एक चोरी की स्कूटी और एक चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद किया है. दिल्ली पुलिस ने चारों अपराधियों को पकड़ने के बाद डकैती चोरी और मोटर वाहन चोरी के तीन मामलों को सुलझाने का दावा किया है.
24 घंटे के अंदर चोरी के मामले को दिल्ली पुलिस ने सुलझाया, एक चोर गिरफ्तार
दक्षिण दिल्ली जिले के मैदान गढ़ी थाने की पुलिस टीम ने एक सक्रिय चोर को गिरफ्तार किया है जो घरों को सूना देखकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करता था. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान दीपक कुमार पुत्र अजय कुमार के रूप में की गई है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप बैग के साथ दो लैपटॉप, दो ट्रॉली बैग, शर्ट, दो ट्राउजर और दो जोड़ी जूते बरामद किए गए हैं.