दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डिफेंस कॉलोनी थाने की पुलिस ने छापा मारकर स्नैचर को किया गिरफ्तार - south east delhi news

डिफेंस कॉलोनी थाने की पुलिस ने जगतपुरी में छापा मारकर एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने स्नैचर के पास से 1 स्कूटी बरामद की है. बता दें कि पुलिस को एक व्यक्ति ने लिखित में शिकायत देते हुए बताया था कि उसके पास एक स्कूटी सवार व्यक्ति आया और उसकी सोने की चेन छीन कर भाग गया.

Police raid
पुलिस की गिरफ्त में स्नैचर

By

Published : Nov 16, 2020, 1:16 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी पूर्वी जिले के डिफेंस कॉलोनी पुलिस ने स्नैचिंग करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मोहम्मद आसिफ के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के जगतपुरी का रहने वाला बताया जा रहा है. दरअसल, एक व्यक्ति ने डिफेंस कॉलोनी थाने की पुलिस को लिखित में शिकायत देते हुए बताया कि उसके पास एक स्कूटी सवार व्यक्ति आया और उसकी सोने की चेन छीन कर भाग गया. पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने जगतपुरी में छापा मारकर स्नैचर को गिरफ्तार किया

आरोपी जगतपुरी का निवासी है

मामले को गंभीरता से देखते हुए एसीपी कुलबीर सिंह ने डिफेंस कॉलोनी थाने के एसएचओ जितेंद्र मलिक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें एसआई प्रमोद, एसआई सुमित, हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र, इंद्रराज और कॉन्स्टेबल कुलदीप को शामिल किया गया. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने जांच करते हुए कई स्थानों से सुराग लिया. जिसमें आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी एकत्र किए गए. सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि आरोपी जेजे क्लस्टर नेहरू नगर में है और जगतपुरी का निवासी है.

आरोपी का पता लगाने के लिए कड़ी मेहनत की

पुलिस टीम ने तकनीकी जांच करते हुए सुराग के आधार पर कड़ी निगरानी रखी. टीम ने कई दिनों तक आरोपी का पता लगाने के लिए कड़ी मेहनत की. पुलिस ने जगतपुरी में छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से स्नैचिंग में इस्तेमाल स्कूटी को भी जब्त कर लिया. पूछताछ में आरोपी आसिफ अंसारी ने बताया कि उसने दक्षिण दिल्ली के अलग-अलग इलाके में स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया है. फिलहाल डिफेंस थाने की पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details