नई दिल्ली: एक तरफ मानसून आ चुका है वहीं दिल्ली के कई इलाकों में नालों में ओवरफ्लो की समस्या खत्म नहीं हो रही. ऐसा ही कुछ साउथ दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी इलाके में हो रहा है. यहां पर साउथ दिल्ली नगर निगम(SDMC) नाले की सफाई तो करा रहा है. लेकिन स्थानीय लोग इससे संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं.
नाले की समस्या से परेशान हैं डिफेंस कॉलोनी के लोग मशीनों से नहीं हो पाती सफाई
लोगों का कहना है कि जितना फिट चौड़ा नाला है, वह इन मशीनों से साफ नहीं हो सकता है. नाले की चौड़ाई 40 फुट है और यह मशीन सिर्फ 4 फुट ही नाले को साफ कर सकती है. वही स्थानीय लोगों ने बताया कि मानसून हो या ना हो, नाले में अक्सर ओवरफ्लो हो जाता है. क्योंकि इसकी सफाई पूरी तरीके से नहीं हो पाती है.
सफाई के नाम पर खानापूर्ति
दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में जहां ऊंची-ऊंची आलीशान कोठियां है, वहीं लोग नाले की इस समस्या से परेशान हैं. वहीं नाले से ऐसी गैस निकलती है, जिससे कि लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. वही मानसून के वक्त नाले में ओवरफ्लो हो जाता है, जिससे लोगों के घरों में भी पानी घर जाता है. लेकिन मानसून के दौरान नाले की सफाई सिर्फ खानापूर्ति है, ऐसा यहां के लोग आरोप लगा रहे हैं.
पहले नाला डीडीए के अंदर था
इस बार में स्थानीय निगम पार्षद सीमा भूपेंद्र मलिक का कहना है कि ये नाला पहले डीडीए के पास था और अब ये एसडीएमसी के अंदर आ गया है. उन्होंने कहा कि जब वे साइट पर गई तो वहां पर जो नाले की सफाई के लिए मशीनें लगाई गई थी वे 4 फुट तक के गड्ढों को ही साफ कर सकती है. सीमा भूपेंद्र मलिक ने कहा कि ये नाला 40 फुट तक गहरा है, ऐसे में ये मशीनें सिर्फ ऊंठ के मुंह में जीरा का काम कर रही है.