दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस: लड़की से मोबाइल फोन छीनकर भाग रहे दाे बदमाशाें का पीछा कर दबोचा - डिफेंस कॉलोनी पुलिस

साउथ दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी थाने के पट्रोलिंग स्टाफ ने एक युवती से मोबाइल फोन छीन कर भाग रहे बाइक पर सवार दो स्नैचराें को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पांच मोबाइल फोन और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी है.

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस

By

Published : Jul 20, 2022, 9:30 AM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी थाने के पट्रोलिंग स्टाफ ने एक युवती से मोबाइल फोन छीन कर भाग रहे बाइक पर सवार दो स्नैचराें को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पांच मोबाइल फोन और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी है. आरोपियों की पहचान आदिल और असलम के रूप में की गयी. दाेनाें संगम विहार के रहने वाले हैं. दाेनाें के ऊपर पहले से कई मामले दर्ज बताए जा रहे हैं.

साउथ दिल्ली डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने बताया कि स्नैचिंग को रोकने के लिए इलाके में गश्त की जा रही है. वाहनों की चेकिंग की जा रही है. 18 जुलाई को दोपहर करीब 1:00 बजे दो युवतियां बस स्टैंड की ओर जा रही थी. डिफेंस कॉलोनी में अचानक से दो लड़के पीछे से आए मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए. उनके चिल्लाने की आवाज पर पुलिसकर्मियों ने बाइक सवारों का पीछा किया और उन्हें दबोच लिया.

इसे भी पढ़ेंःदर्जनों मामले में फरार चल रहे बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पूछताछ पर उनकी पहचान आदिल उर्फ आखिर और असलम उर्फ अनीश के रूप में हुई. तलाशी लेने पर पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए. इनमें से एक मोबाइल पीड़ित लड़की का था. एक वॉलेट भी बरामद किया गया. इस संबंध में थाना डिफेंस कॉलोनी में मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि बदमाशाें के पास से मिले शेष चार फाेन भी चोरी के थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details