नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में ऐसा कई बार देखने को मिला है, जहां पीडब्ल्यूडी की लापरवाही कई बार सामने को आई है. ताजा मामला खानपुर बस स्टैंड के पास का है, यह महरौली गुड़गांव रोड है और यहां पर पास में फुटपाथ पर पीडब्ल्यूडी विभाग के लोगों ने नाले की सफाई के बाद मलबा फुटपाथ पर ही डाल दिया है. जिसके चलते आम जनता को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है.
जब ईटीवी भारत की टीम खानपुर स्थित बस स्टैंड के पास पहुंची तो देखा कि किस तरह से पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही सामने आई. जिसमें पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों ने नाले की सफाई तो करवा दी है, जो नाले से मलबा निकला है, उसे फुटपाथ पर ही डाल दिया है, लेकिन यह मलबा पिछले दो-तीन दिन से इसी फुटपाथ पर पड़ा है.
यहां से गुजरने वाले लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. क्योंकि इस मलबे से अब गंदी बदबू भी आती है और इलाके में बीमारी का खतरा भी बढ़ सकता है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से इस मलबे को अब तक क्यों नहीं उठाया गया है क्या कारण है कि मलबा अभी तक रोड पर बना हुआ है.