घर में पड़ी मिली महिला की लाश नई दिल्ली:दिल्ली के वसंत कुंज नॉर्थ थाना इलाके के एक मकान में एक महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है. सोमवार सुबह यह वारदात घटित हुई. इस मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी साउथ वेस्ट मनोज सी ने बताया कि सुबह 8:10 बजे पीसीआर को एक कॉल मिली. कॉल में बताया गया कि वसंत कुंज इलाके के मसूदपुर में एक महिला कमरे के अंदर अचेत हालत में पड़ी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था. पुलिस के अनुसार महिला के पति का फोन स्विच ऑफ बता रहा है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में पांचवी मंजिल से गिरकर महिला की मौत, पति पर लगा हत्या का आरोप
पुलिस के अनुसार महिला के शरीर पर कोई बाहरी चोट नजर नहीं आया. मृतक की पहचान रेखा रॉय के रूप में हुई, वह उस मकान में अपने पति विश्वनाथ रॉय के साथ रहती थी. महिला मूलतः वेस्ट बंगाल की रहने वाली थी. मकान मालिक जागेराम ने बताया कि पिछली रात महिला और उसके पति के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. एक महीना पहले ही पति-पत्नी यहां रहने के लिए आए थे. महिला के दो बच्चे हैं और दोनों पैतृक गांव में ही हैं.
महिला का पति पास में ही प्राइवेट काम करता था. शुरुआती पूछताछ में पुलिस को पता चला कि महिला और उसके पति के बीच में किसी बात को लेकर काफी बहसबाजी हुई थी. मौके पर FSL और क्राइम टीम को बुलाया गया है. अभी तक महिला के पति के बारे में पता नहीं चल सका है. उसका फोन स्विच ऑफ बता रहा है. पुलिस टेक्निकल सर्विलांस की मदद से उसका पता लगाने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में साड़ी फंसने से महिला की मौत पर DMRC का ऐलान- परिवार को मिलेगा मुआवजा, बच्चे की पढ़ाई का भी जिम्मा