दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के होटल में मिला 55 वर्षीय शख्स का शव, युवती के साथ आया था रुकने - delhi ncr news

दिल्ली के एक होटल में एक शख्स का शव मिलने की खबर सामने आई है. मृतक की पहचान 55 वर्षीय दीपक सेठी के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि यह एक युवती के साथ होटल में रुकने आया था. इसके बाद वह युवती आधी रात को ही होटल से निकल गई. वहीं सुबह होटल में दीपक को मृत पाया गया.

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार

By

Published : Apr 1, 2023, 4:36 PM IST

दिल्ली के होटल में मिला एक शख्स का शव

नई दिल्ली:दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव में एक होटल में ठहरने आये अधेड़ उम्र के सख्स की संदिग्ध हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बलजीत लॉज से उस शख्स को तुरन्त सफ़दरजंग हॉस्पिटल में ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

होटल के स्टाफ के अनुसार मृतक की पहचान 55 साल के दीपक सेठी के रूप में हुई है. वह एक युवती के साथ 30 मार्च को यहां रुकने आये थे. उसी रात 12 बजे के बाद युवती लॉज से निकल गई, लेकिन दीपक अंदर रूम में ही थे. अगले दिन 31 मार्च को जब रूम का चेक आउट कराने होटल का स्टाफ गया तो घटना के बारे में पता चला. वह होटल के कमरे में बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे, उनका शरीर ठंडा पड़ा हुआ था. इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस दीपक को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें:Fraud Case: नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार, ऐसे बनाता था लोगों को शिकार

होटल के रिसेप्शनिस्ट ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दीपक सेठी 30 मार्च को तकरीबन रात 9 बजे होटल में एक महिला के साथ आये थे. महिला के आधार कार्ड पर नाम अंजली लिखा हुआ था. अगले दिन जब होटल का स्टाफ ब्रेकफास्ट के लिए जगाने गया, तब भी उन्होंने कोई रिस्पॉन्स नहीं किया, तो लगा की वो सो रहे होंगे. चेकआउट समय पर जब होटल का स्टाफ 12 बजे गया तब भी कोई रिस्पांस नहीं मिला. फिर होटल का स्टाफ जैसे ही कमरे को खोलकर अंदर पहुंचा तो दीपक सेठी को बेड पर बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ देखा. फिलहाल पुलिस अब इस मामले में छानबीन कर रही है कि अंजली नाम की महिला कौन थी, जो दीपक सेठी के साथ आई थी.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पकड़े 2 आरोपी, जानें पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details