दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका: दिल्ली में कोरोना का कहर, सफाईकर्मी फिर भी काम पर - कोरोना का कहर दिल्ली

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण 6 दिनों का लॉकडाउन लगा हुआ हैं. इस बीच द्वारका सेक्टर 14 इलाकों में सफाईकर्मी सड़को के किनारे और डिवाईडर पर लगे पेड़-पौधों के कटाई-छटाई और सफाई में लगे हुए हैं. ताकि उनको और उनके परिवार वालों को दो वक्त की रोटी मिल सके.

dda workers doing cutting-pruning and cleaning of trees along roads and dividers in dwarka
दिल्ली में कोरोना का कहर

By

Published : Apr 21, 2021, 3:32 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से जहां पूरी दिल्ली में 6 दिनों का सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं डीडीए के सफाईकर्मी इस महामारी में खतरों के बीच भी काम करने को मजबूर हैं.

सफाईकर्मी


सफाईकर्मी फिर भी काम पर

द्वारका सेक्टर 14 इलाकों में सफाईकर्मी सड़कों के किनारे और डिवाईडर पर लगे पेड़-पौधों के कटाई-छटाई और सफाई में लगे हुए हैं. सफाई में लगे कर्मियों ने बताया कि काम नहीं करने से उन्हें पैसे नहीं मिलेंगे. घर चलाने के लिए काम तो करना ही पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:-द्वारका: डीडीए ने डिवाइडर पर लगे पेड़-पौधों में डलवाया पानी

कोरोना के खतरों के बीच इस लॉकडाउन में जब अपनों की सुरक्षा के लिए लोग घरों मे बंद हैं. वहीं ये सफाईकर्मी अपनों के पेट को पालने के लिए सड़कों पर काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details