नई दिल्लीः दिल्ली के महरौली इलाके में शुक्रवार को डीडीए ने अवैध तरीके से बने करीब 60 फ्लैट्स पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की. डीडीए ने कहा कि यह फ्लैट डीडीए की जमीन पर बने हैं, जिसको सुबह से हटाने की कार्रवाई की गई. वहीं, हाईकोर्ट के नोटिस के बाद भी लोगों ने अपने घरों को खाली नहीं किया, जिसके बाद आज भारी पुलिस बल के साथ महरौली इलाके में डीडीए की तरफ से कार्रवाई की गई.
इलाके में सुबह से ही दिल्ली पुलिस, बीएसएफ, सीआरपीएफ, डीडीए के अधिकारी मौजूद थे और साथ ही बिजली विभाग के कर्मचारी भी मौजूद थे, जिन्होंने बिजली की लाइन को काट दिया. वहीं जिन लोगों के फ्लैट तोड़े गए हैं, उन्होंने पुलिस के सामने प्रदर्शन किया. उन्होंने नारेबाजी की और पुलिस से गुहार भी लगाई लेकिन प्रशासन ने उनकी एक न सुनी. डीडीए की तरफ से करीब 50 से 60 फ्लैट तोड़े गए हैं.
बताया जा रहा है कि सभी लोगों के पास रजिस्ट्री भी थी, पानी का और बिजली का बिल भी था. बकायदा ये लोग टैक्स भी चुका रहे थे, लेकिन आज इन लोगों के आशियाने को डीडीए ने तोड़ दिया. साउथ दिल्ली जिले के सभी थानों की फोर्स आज यहां पर मौजूद थी. लोग बिलखते रहे. डीडीए की तरफ से डेमोलेशन में करीब 60 घरों को तोड़ दिया गया.