नई दिल्ली: दिल्ली के महरौली के भूल भुलैया इलाके में डीडीए की कार्रवाई लगातार पांचवे दिन भी जारी रही. जिन लोगों को उनके मकान पर स्टे नहीं मिला है उनके मकानों पर आज बुलडोजर चला. जिन लोगों के मकान तोड़े गए उन्होंने कहा कि, यह जमीन हमें अलॉट की गई थी और अचानक यह जमीन अवैध कैसे हो गई. हम पिछले कई सालों से यहां पर रह रहे हैं लेकिन अब डीडीए के लोग हमारे घरों को अवैध बताकर तोड़ रहे हैं, जबकि हमारी पूरी जमा पूंजी इन्हीं मकानों में लगी हुई है. हमारी बातों को कोई सुनने को तैयार नहीं है.
मंगलवार सुबह 10 बजे से ही यहां डीडीए की कार्रवाई शुरू हो गई. हालांकि इस मामले में 2 बजे कोर्ट में भी सुनवाई होनी है, लेकिन डीडीए के बुलडोजर का चलना जारी है. लोगों ने कहा कि पाकिस्तान से विस्थापित लोगों के साथ हमेशा धोखा होता रहा है. उन्होंने कहा कि पहले पाकिस्तान में और अब यहां भी हमारे घर को उजाड़ा जा रहा है. इसके बाद हमलोग कहां जाएंगे. लोगों ने शिकायत की, कि डीडीए ने कार्रवाई करने से एक दिन पहले ही उन्हें नोटिस दिया था, जो सरासर गलत है.