नई दिल्ली: राजधानी के सोमवार को महरौली में डीडीए की कार्रवाई लगातार चौथे दिन भी जारी है. डीडीए (दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी) के द्वारा चौथे दिन भी महरौली में तोड़फोड़ की जा रही है. इसी क्रम में बस स्टैंड के पास पिछले कई सालों से बनी दुकानों और मकानों को डीडीए के द्वारा तोड़ा गया. इस दौरान जिन लोगों के मकान आदि तोड़े गए उन्होंने अधिकारियों से कार्रवाई को रोकने की गुहार लगाई.
इसपर लोगों ने कहा कि हम बीते कई सालों से यहां रह रहे हैं और यहां हमारा बचपन बीता है. वहीं सिख समुदाय के कुछ लोगों ने कहा कि मकानों को आज यहां पर तोड़ा जा रहा है और हमारी सुनने वाला कोई नहीं है. हमने अधिकारियों से कहा कि हमें थोड़ा समय दिया जाए क्योंकि कोर्ट में केस चल रहा है. लेकिन कोई भी अधिकारी हमारी सुनने को तैयार नहीं है. इसपर महरौली मार्केट के प्रेसिडेंट रमेश कुमार सचदेवा ने कहा कि लोगों के साथ अन्याय हो रहा है. एलजी साहब और पीएम मोदी को इस पर संज्ञान लेना चाहिए.