दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AIIMS और दिल्ली पुलिस को DCW ने भेजा नोटिस, पूछे ये कड़े सवाल - एम्स महिला डॉक्टर के आत्महत्या की कोशिश

दिल्ली महिला आयोग ने एम्स प्रबंधन को नोटिस भेजा है. नोटिस के जरिए आयोग ने एम्स अस्पताल में महिला डॉक्टर के आत्महत्या करने की कोशिश के मामले में जवाब मांगा है. एम्स के साथ ही महिला आयोग की तरफ से दिल्ली पुलिस को भी नोटिस भेजा गया है.

AIIMS doctor suicide attempt case
महिला डॉक्टर के आत्महत्या करने की कोशिश

By

Published : Apr 20, 2020, 6:33 PM IST

नई दिल्ली:एम्स अस्पताल में महिला डॉक्टर के आत्महत्या करने की कोशिश के के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने संज्ञान लिया है और इस मामले को लेकर एम्स अस्पताल प्रबंधन और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर पूरे मामले पर जवाब मांगा है.

महिला डॉक्टर के आत्महत्या करने की कोशिश पर मांगा जवाब

महिला आयोग ने एम्स को भेजा नोटिस

दिल्ली महिला आयोग ने एम्स प्रबंधन से पूछा है कि महिला डॉक्टर की तरफ से किस प्रकार की शिकायत की गई थी. उसकी जानकारी दी जाए और शिकायत कब की गई थी. उस पर किस तरीके से प्रबंधन ने कार्रवाई की है. इसको लेकर पूछा है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस से भी इस पूरे मामले पर कार्रवाई को लेकर जवाब देने को कहा गया है.

DCW ने भेजा नोटिस

25 अप्रैल तक मांगा जवाब

दिल्ली महिला आयोग ने कहा है कि ये बेहद गंभीर मामला है. जब एक इतने बड़े अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ लैंगिक और जातिगत आधार पर भेदभाव होता है. इसके बाद महिला के शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. आयोग ने 25 अप्रैल तक इस पर जवाब दाखिल करने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details