नई दिल्ली:एम्स अस्पताल में महिला डॉक्टर के आत्महत्या करने की कोशिश के के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने संज्ञान लिया है और इस मामले को लेकर एम्स अस्पताल प्रबंधन और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर पूरे मामले पर जवाब मांगा है.
महिला डॉक्टर के आत्महत्या करने की कोशिश पर मांगा जवाब महिला आयोग ने एम्स को भेजा नोटिस
दिल्ली महिला आयोग ने एम्स प्रबंधन से पूछा है कि महिला डॉक्टर की तरफ से किस प्रकार की शिकायत की गई थी. उसकी जानकारी दी जाए और शिकायत कब की गई थी. उस पर किस तरीके से प्रबंधन ने कार्रवाई की है. इसको लेकर पूछा है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस से भी इस पूरे मामले पर कार्रवाई को लेकर जवाब देने को कहा गया है.
25 अप्रैल तक मांगा जवाब
दिल्ली महिला आयोग ने कहा है कि ये बेहद गंभीर मामला है. जब एक इतने बड़े अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ लैंगिक और जातिगत आधार पर भेदभाव होता है. इसके बाद महिला के शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. आयोग ने 25 अप्रैल तक इस पर जवाब दाखिल करने को कहा है.