नई दिल्ली:अनलॉक फेस-2 मेंदिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (DCPCR) ने दिल्ली के मयूर विहार फेस-2 में ट्रांसजेंडर समाज के 150 और 80 दिव्यांग लोगों को राशन और स्वच्छता किट का वितरण किया. इस दौरान डीसीपीसीआर के मेंबर रूप सुदेश विमल और रीता सिंह मौजूद रहे.
ट्रांसजेंडर समाज के लोगों को DCPCR ने बांटी राशन किट सीएम के नेतृत्व में वितरण
इस दौरान रीता सिंह ने कहा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और महिला एवं बाल विकास मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के नेतृत्व में मयूर विहार फेस-2 में यह सहायता सामग्री ट्रांसजेंडर समाज में वितरित की गई.
ट्रांसजेंडर समाज ने किया धन्यवाद
इसके साथ ही ट्रांसजेंडर समाज ने डीसीपीसीआर और सरकार का धन्यवाद देते हुए कहा कि कई बार समाज के हर एक वर्ग तक सहायता पहुंचाई जाती है, लेकिन ट्रांसजेंडर समाज को लोग भूल जाते हैं. लेकिन हम आभार व्यक्त करते हैं कि इस संकट की घड़ी में हमारे बारे में सोचते हुए हमें सूखा राशन और स्वच्छता किट दी गई क्योंकि हमें भी भूख लगती है और हम भी इंसान हैं.