नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में लगे लॉकडाउन के दौरान डीसीपी द्वारका ने इलाके में घूम कर हालातों का मुआयना किया. साथ ही उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती से पेश आने के निर्देश भी दिए हैं.
डीसीपी ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिये आदेश - दिल्ली में कोरोना महामारी
दिल्ली में कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है. इसी को लेकर द्वारका इलाके के डीसीपी ने इलाके में पुलिसकर्मियों के साथ घूमकर हालातों का जायजा लिया.
उल्लंघन करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई
घर से बाहर निकलने वालों की अच्छी तरह से जांच के निर्देश देते हुए सुनिश्चित करने को कहा की आवश्यक हो तभी घरों से बाहर निकलें. सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन और मास्क अनिवार्य है. उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें:-द्वारका: कोरोना संक्रमित मृतक की दिल्ली पुलिस ने की अंत्येष्टि
दिल्ली में जारी लॉकडाउन के बीच पुलिस जहां एक तरफ लगातार लोगों की मदद कर रही है. वहीं दूसरी तरफ इलाके में घूम कर जगह जाए बैरिकेड लगाकर चेकिंग भी कर रही है. जिससे कि लोगों में डर बना रहे और वहीं लोग बाहर निकले, जो एसेंशियल सर्विसेज से जुड़े हो या फिर जिन्हें कर्फ्यू पास मिला हो.