नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मामले करीब 5 लाख 60 हजार का आंकड़ा पार चुका हैं, तो वहीं प्रतिदिन 5 से 6 हजार मामले सामने आ रहे हैं. जिसको लेकर प्रशासन लोगों को इस भयानक बीमारी से बचाने के लिए तमाम ठोस कदम उठा रहा है और कई गाइडलाइंस भी जारी की है, जिसका उलंघन करने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा.
इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के आयानगर में SDM के आदेशानुसार दिल्ली सिविल डिफेंसकर्मी लोगों गली-गली जाकर जागरूक व सरकार द्वारा बनाई गई गाइडलाइंस का पालन करने की अपील कर रहे हैं.