दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Police: दिल्ली में बहू ने फ्राइंग पैन से मारकर की बुजुर्ग सास की हत्या - delhi ncr news

दिल्ली पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला की मौत का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में बुजुर्ग की बहू को ही उसकी हत्या का दोषी पाया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी बहू अपनी सास को वृद्धाआश्रम भेजना चाहती थी, लेकिन बेटा इसके लिए तैयार नहीं था. जिसके बाद बहू ने फ्राइंग पैन से मारकर सास की हत्या कर दी.

Etv Bharatf
Etv Bharatf

By

Published : May 9, 2023, 11:01 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के नेब सराय इलाके में 86 वर्षीय महिला हाशी सोम की घर में संदिग्ध हालात में गिरने से हुई मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. उनकी बहू ने ही फ्राइंग पैन से कई वार कर हत्या की थी. मामले में पुलिस ने आरोपी बहू शर्मिष्ठा सोम को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला ने बताया वह बुजुर्ग सास की देखरेख नहीं करना चाहती थी. वह उसे वृद्धाआश्रम भेजना चाहती थी, लेकिन बेटा इसके लिये तैयार नहीं था.

साउथ डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि 28 अप्रैल को मामले की सूचना मिली थी, जिसमें मृतका के बेटे सुरजीत सोम (51) ने बताया कि वह इस पते पर 2014 से रह रहे हैं. उनका विवाह शर्मिष्ठा सोम (48) से 21 साल पहले हुआ था. उनकी एक बेटी है. उसकी उम्र 16 साल है. परिवार मूलरूप से कोलकाता, पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. सुरजीत की मां मार्च 2022 तक कोलकाता में अकेली रह रही थी. देखभाल के लिए वह मां को दिल्ली लाया था. उसने अपनी मां को अपने फ्लैट के ठीक सामने स्थित किराए के 1 बीएचके फ्लैट में रखा था. उनकी मां फ्लैट की रसोई में गिर पड़ी थी. उनके चेहरे और खोपड़ी पर कई चोट के निशान थे.

बेटे सुरजीत सोम ने बताया कि उनकी मां लंबे समय से अर्थराइटिस से पीड़ित थी और उन्हें चलने-फिरने में भी दिक्कत होती थी. बिना लाठी या सहारे के वह चल नहीं सकती थी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2022 में उनकी मां वॉशरूम में गिर गई थी, क्योंकि उनके फ्लैट का बाथरूम ऊंचाई पर था और उनकी मां को बाथरूम इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही थी, इसलिए उसने पास के फ्लैट को किराए पर लिया था, जहां बाथरूम और रसोई तक उनकी आसानी से पहुंच थी.

पुलिस को जांच के दौरान बेड के बगल में एक टेबल पर सीसीटीवी कैमरा मिला, लेकिन कैमरे में कोई स्टोरेज डिवाइस नहीं था. उसे कब्जे में ले लिया गया. सीसीटीवी के बारे में पूछताछ करने पर सुरजीत सोम ने बताया कि उनके फोन में कैमरे की लाइव एक्सेस है, क्योंकि वह अपनी मां की दिनचर्या पर नजर रखते थे. उन्होंने आगे बताया कि घटना के दिन बिजली कटौती के कारण कैमरा काम नहीं कर रहा था और उन्होंने सोसाइटी के गार्ड से इस बारे में पूछताछ भी की थी. मृतका के शव का 29 अप्रैल को एम्स में पोस्टमार्टम करवाया गया. डॉक्टरों ने बताया सामान्य परिस्थितियों में मृतका को चोट लगना संभव नहीं है. पुलिस ने जब सुरजीत की बेटी से पूछताछ की तो पता चला उसकी मां शर्मिष्ठा और दादी के बीच मधुर संबंध नहीं थे. उसकी मां को उसकी दादी पसंद नहीं थी.

इसे भी पढ़ें:IGI Airport: दिल्ली एयरपोर्ट से 57 लाख की दवाओं के साथ भारतीय पैसेंजर गिरफ्तार

घटना के दिन केवल शर्मिष्ठा अपने फ्लैट में मौजूद थी और मृतका के फ्लैट पर बाहर से ताला लगा हुआ था. मृतका के फ्लैट की चाबियां शर्मिष्ठा के फ्लैट के अंदर पड़ी हुई थी. बाद में सुरजीत ने बताया कि उसने घटना वाले दिन पुलिस को फोन करने से पहले मृतका के बेडरूम में लगे टेबल सीसीटीवी कैमरे का मेमोरी कार्ड निकाल लिया था.

पुलिस ने मेमोरी कार्ड से मिले सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि घटना वाले दिन यानी 28 अप्रैल को सुबह साढ़े 10 बजे के करीब उसकी पत्नी हाथ में फ्राइंग पैन लेकर मृतका के फ्लैट में दाखिल हुई थी. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज में मृतका को कई वार करने और उनके रोने की आवाज सुनाई दी. अपराध करने के बाद शर्मिष्ठा को फ्राइंग पैन को कपड़े से साफ करते हुए भी देखा गया. पीएम रिपोर्ट में महिला के शरीर पर 14 चोट के निशान पाये गये थे, जिसके बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर सोमवार को आरोपी शर्मिष्ठा को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें:नोएडा: पड़ोसी ने पांच वर्षीय बच्चे को अगवा कर किया हत्या का प्रयास

ABOUT THE AUTHOR

...view details