दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

यह नृत्य करने वाला फाउंटेन है खास, मस्ती करने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं लोग - हैप्पीनेस एरिया

स्मार्ट सिटी नई दिल्ली को आकर्षक और खूबसूरत बनाने के लिए हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर चेलैया अपनी सृजनशीलता का बेहतरीन नमूना पेश कर रहे हैं. सेंट्रल पार्क को चेलैया ने बड़ी ही खूबसूरत तरीके से डिजाइन और डवलप किया है. यहां आने वाले लोगों के सकारात्मक भाव एवं पॉजिटिव वाइव का ध्यान रखते हुए सिविल और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की मदद से बेहतरीन म्यूजिकल डांसिंग फाउंटेन बनाया है.

लोग
लोग

By

Published : Oct 14, 2021, 3:28 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 4:05 PM IST

नई दिल्ली :कोरोना वायरस का कहर दिल्ली में धीमा पड़ चुका है. त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है. ऐसे में लोग कोरोना के निराशा भरे माहौल से निकलकर मन को प्रफुल्लित करने वाले माहौल में जा रहे हैं. दिल्ली का दिल कनॉट प्लेस ऐसी ही एक जगह है, जहां सेंट्रल पार्क में लोग बड़ी संख्या में मस्ती के लिए पहुंच रहे हैं. नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने इसे खासतौर पर 'हैप्पीनेस एरिया' के रूप में डवलप किया है.

स्मार्ट सिटी नई दिल्ली को आकर्षक और खूबसूरत बनाने के लिए हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर चेलैया अपनी सृजनशीलता का बेहतरीन नमूना पेश कर रहे हैं. सेंट्रल पार्क को चेलैया ने बड़ी ही खूबसूरत तरीके से डिजाइन और डिवलेप किया है. यहां आने वाले लोगों के सकारात्मक भाव एवं पॉजिटिव वाइव का ध्यान रखते हुए सिविल और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की मदद से बेहतरीन म्यूजिकल डांसिंग फाउंटेन बनाया है.

दिल्ली का अनूठा फाउंटेन

ये भी पढ़ें: सेंट्रल पार्क का यह दिल सबसे है जुदा, इस पर सब हैं फिदा

सेंट्रल पार्क के 'हैप्पीनेस एरिया' में शाम के समय म्यूजिकल फाउंटेन में बेहद खूबसूरत हो जाती है. खूबसूरत गाने की धुन पर युवा थिरकने लगते हैं और युवाओं के मनमोहक थीरकन के साथ म्यूजिकल फाउंटेन से निकला रंग-बिरंगे पानी के फव्वारे भी थिरकने लगते हैं. ऐसा लगता है कि पानी में भी कोई एक नई जान आ गई हो और यह संगीत की भाषा को समझने लगा हो. म्यूजिकल डांसिंग के खूबसूरत नजारे को देखने के लिए दिल्ली के विभिन्न इलाकों से लोग तो आते ही हैं. यूपी, बिहार, केरल और कर्नाटक जैसे दूरदराज के लोग भी परिवार के साथ आते हैं.

नृत्य करने वाला फाउंटेन

ये भी पढ़ें: सेंट्रल पार्क में 'एक शाम शहीदों के नाम', देशभक्ति के रंग में सराबोर हुए लोग

सेंट्रल पार्क के क्यूरेटर और एनडीएमसी के हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर चेलैया म्यूजिकल फाउंटेन के कॉन्सेप्ट के बारे में बताया कि सिविल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के सहयोग से इस म्यूजिकल डांसिंग फाउंटेन को डिजाइन किया गया है. म्यूजिक, कलर और वाटर को इस तरीके से सिंक्रोनाइज किया गया है कि संगीत की धुन के साथ ही जब पानी का फव्वारा ऊपर ऊंचाइयों तक जाता है तो उसमें खूबसूरत रंग मिल जाते हैं और पानी इस तरह से अठखेलियां करने लगता है. जैसे वह संगीत के धुन और ताल को समझ रहा हो.

फाउंटेन में मस्ती करते हुए लोग

इससे यह पूरा वातावरण पॉजिटिविटी से भर जाता है. यहां आने वाले लोग इस मनमोहक दृश्य को देखकर बहुत खुश होते हैं और एनडीएमसी का उद्देश्य भी यही है कि सेंट्रल पार्क को एक हैप्पीनेस एरिया के रूप में डिवेलप किया है. जब लोग यहां आकर खुश होते हैं तब ऐसा लगता है कि हमारा उद्देश्य पूरा हुआ.

Last Updated : Oct 14, 2021, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details